इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: 61 PG कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आज से, लॉ और कॉमर्स में जबरदस्त प्रतिष्पर्धा; लखनऊ-दिल्ली समेत 42 सेंटर में एंट्रेंस एक्जाम

Allahabad University Admission 2025
X

Allahabad University Admission 2025

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं इसके संघटक महाविद्यालयों में 61 पीजी कोर्स की 7231 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा 10 से 13 जून तक होगी। जानें परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी।

Allahabad University Admission 2025 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) और इससे संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 61 परास्नातक (पीजी) कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा 10 से 13 जून तक आयोजित की है। यूनिवर्सिटी की 7231 सीटों पर दाखिले के लिए 32867 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी हर सीट के लिए लगभग पांच उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: दो पालियों में होगी परीक्षा
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की 10 जून से शुरू होने वाली यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहले दिन मंगलवार को सुबह 9:30 से 11:40 बजे और फिर अपराह्न 2 से 4:10 बजे तक पीजीएटी-2 के विषयों के लिए दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा परिणाम इसी माह जारी होने की संभावना है।

दिल्ली-लखनऊ सहित 42 केंद्रों पर परीक्षा
यह परीक्षा यूपी समेत छह राज्यों के 42 केंद्रों पर होनी है। इनमें दिल्ली, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और बरेली में दोनों मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में होगी। भोपाल, कोलकाता, पटना और तिरुवनंतपुरम में सिर्फ ऑनलाइन एक्ताज होंगे।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी इंट्रेेंस एक्जाम, परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें कुल 150 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होंगे। पहले 50 प्रश्न सामान्य जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, तार्किक और मानसिक क्षमता से संबंधित होंगे। यह सभी पाठ्यक्रमों के लिए अनिवार्य होंगे, सिवाय एलएलएम, बीएड, एमएड और एमबीए/एमबीएआरडी के पाठ्यक्रमों के। शेष 100 प्रश्न उम्मीदवार की पसंद के कार्यक्रम के अनुसार होंगे।

कोई नकारात्मक अंकन नहीं
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन (negative marking) नहीं होगा। इससे उम्मीदवारों को सही उत्तर देने के अधिक अवसर मिलेंगे।

उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण आंकड़े

  • पीजीएटी-एक के लिए 31 विषय
  • पीजीएटी-2 के लिए 24 विषय
  • इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के तीन पाठ्यक्रम
  • कॉमर्स और लॉ के तीन पाठ्यक्रमों के लिए 32867 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो कि इस परीक्षा के लिए उच्च प्रतिस्पर्धा का संकेत है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्या करें
इलाहाबाद विश्वविद्यालय देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है। यहां से पीजी (परास्नातक) और पीएचडी करना हजारों छात्रों का सपना होता है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं तो तो तैयारी में कोई लापरवाही न बरतें, क्योंकि हर सीट के लिए कई उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिष्पर्धा संभव है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रमुख पीजी कोर्स

1. एमए (Master of Arts)

  • राजनीति शास्त्र (Political Science) - 60 सीटें
  • अर्थशास्त्र (Economics) - 60 सीटें
  • इतिहास (History) - 60 सीटें
  • संस्कृत (Sanskrit) - 40 सीटें
  • अंग्रेजी (English) - 60 सीटें
  • मनोविज्ञान (Psychology) - 40 सीटें
  • सामाजिक कार्य (Social Work) - 40 सीटें
  • भौतिकी (Physics) - 20 सीटें
  • दर्शनशास्त्र (Philosophy) - 30 सीटें

2. एमएससी (Master of Science)

  • रसायन शास्त्र (Chemistry) - 40 सीटें
  • भौतिकी (Physics) - 20 सीटें
  • जीवविज्ञान (Biology) - 40 सीटें
  • गणित (Mathematics) - 40 सीटें
  • कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) - 40 सीटें
  • आधुनिक जीवविज्ञान (Modern Biology) - 20 सीटें

3. एमकॉम (Master of Commerce)

  • कॉमर्स (Commerce) - 60 सीटें
  • वित्त (Finance) - 40 सीटें
  • बिजनेस स्टडीज (Business Studies) - 40 सीटें

4. एमबीए (Master of Business Administration)

  • व्यवस्थापन (Management) - 60 सीटें
  • विपणन (Marketing) - 40 सीटें
  • वित्त (Finance) - 40 सीटें
  • मानव संसाधन (HR) - 30 सीटें

5. एमसीए (Master of Computer Applications)

  • कंप्यूटर एप्लीकेशन (Computer Applications) - 40 सीटें

6. एलएलएम (Master of Laws)

  • कानूनी अध्ययन (Legal Studies) - 30 सीटें
  • संविधान और मानवाधिकार (Constitutional Law & Human Rights) - 20 सीटें

7. एमएड (Master of Education)

  • शिक्षा शास्त्र (Education) - 40 सीटें
  • शिक्षा नीति और प्रबंधन (Educational Policy and Administration) - 30 सीटें

8. एमएसडब्ल्यू (Master of Social Work)

  • सामाजिक कार्य (Social Work) - 40 सीटें

9. एमबीबीएस (Master of Medicine) / एमडी (MD) / एमएस (MS)

  • सामान्य चिकित्सा (General Medicine) - 20 सीटें
  • सर्जरी (Surgery) - 20 सीटें
  • बाल रोग (Pediatrics) - 10 सीटें

10. एमफार्म (Master of Pharmacy)

  • औषध विज्ञान (Pharmaceutical Sciences) - 20 सीटें

11. एमएससी (Agriculture Science)

  • कृषि विज्ञान (Agriculture) - 20 सीटें

12. एमएससी (Forensic Science)

  • फॉरेंसिक विज्ञान (Forensic Science) - 20 सीटें

13. एमए (Journalism & Mass Communication)

  • पत्रकारिता एवं जनसंचार (Journalism & Mass Communication) - 30 सीटें

14. एमए (Sociology)

  • सामाजिक शास्त्र (Sociology) - 40 सीटें
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story