AISSEE Admission 2026: सैनिक स्कूल कक्षा छठी-नौवीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

सैनिक स्कूल कक्षा छठी-नौवीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
X
AISSEE Admission 2026: NTA ने सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की। 30 अक्टूबर 2025 तक करें ऑनलाइन आवेदन। जानें योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया।

AISSEE Admission 2026: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2026 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक छात्र अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि और फीस

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अक्तूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 31 अक्तूबर 2025 (रात 11:50 बजे तक)

आवेदन सुधार विंडो: 2 से 4 नवंबर 2025

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य / ओबीसी / रक्षा / पूर्व सैनिक – ₹850
  2. एससी / एसटी – ₹700

योग्यता और आयु सीमा

कक्षा 6 प्रवेश: उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2026 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कक्षा 9 प्रवेश: उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2026 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पेन-पेपर मोड (OMR शीट आधारित) में होगी।

सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।

कक्षा 6 परीक्षा: 150 मिनट की, 13 भाषाओं में आयोजित होगी।

कक्षा 9 परीक्षा: 180 मिनट की, केवल अंग्रेजी माध्यम में होगी।

परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी (सटीक तारीख बाद में घोषित होगी)।

ऐसे करें AISSEE 2026 के लिए आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाएं।
  • अब “AISSEE 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story