AISSEE 2026 City Slip: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, 18 जनवरी को होंगे एग्जाम

iCMA Foundation Result 2025
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2026 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। यह परीक्षा कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। जिन अभ्यर्थियों ने AISSEE 2026 के लिए आवेदन किया है, वे अब अपनी शहर सूचना पर्ची आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society से डाउनलोड कर सकते हैं।
शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एनटीए AISSEE 2026 का आयोजन 18 जनवरी 2026 (रविवार) को देशभर में 464 परीक्षा केंद्रों पर करेगा। इस परीक्षा के जरिए देश के विभिन्न सैनिक विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा।
शहर सूचना पर्ची में उम्मीदवार के परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी दी गई होती है। इसके साथ ही इसमें अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, पंजीकरण संख्या और परीक्षा की तिथि जैसे महत्वपूर्ण विवरण दर्ज होते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि शहर सूचना पर्ची और एडमिट कार्ड अलग-अलग दस्तावेज होते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।
AISSEE 2026 में जुड़े तीन नए सैनिक स्कूल
AISSEE 2026 के अंतर्गत इस बार तीन नए सैनिक विद्यालयों को भी शामिल किया गया है। एनटीए के अनुसार, इन नए स्कूलों के जुड़ने से छात्रों को सैनिक स्कूलों में पढ़ाई का एक और अवसर मिलेगा। नए शामिल सैनिक स्कूल इस प्रकार हैं- तमिलनाडु का श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोवा का वादेम नगर हायर सेकेंडरी स्कूल, और महाराष्ट्र के अंबाजोगाई स्थित योगेश्वरी सैनिक स्कूल।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय पहले ही देशभर में 86 नए सैनिक विद्यालयों को मंजूरी दे चुका है, जिससे सैनिक स्कूलों की पहुंच अब ज्यादा राज्यों और विद्यार्थियों तक हो रही है।
AISSEE 2026 City Slip ऐसे करें डाउनलोड
AISSEE 2026 की शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। सबसे पहले exams.nta.nic.in/sainik-school-society या nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर “AISSEE 2026 Advance City Intimation” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें। जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर शहर सूचना पर्ची दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
