AIIMS MSc Nursing Round 2 Seat Allotment: राउंड 2 सीट आवंटन सूची जारी, ऐसे देखें लिस्ट

AIIMS Nagpur Recruitment 2025
X

AIIMS Nagpur Recruitment 2025

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने अगस्त 2025 सत्र के लिए एमएससी नर्सिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है।

AIIMS MSc Nursing: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने अगस्त 2025 सत्र के लिए एमएससी नर्सिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से अपनी आवंटन सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, समग्र रैंक, आवंटित संस्थान, विषय और सीट श्रेणी की पूरी जानकारी दी गई है। यह आवंटन 14 जुलाई से 19 जुलाई 2025 के बीच पात्र उम्मीदवारों द्वारा किए गए विकल्पों के आधार पर किया गया है।

रिपोर्टिंग और दस्तावेज़ जमा
जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, उन्हें 11 अगस्त से 14 अगस्त 2025 के बीच अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग के समय उम्मीदवार को एक लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और सभी मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।

जरूरी दस्तावेजों की सूची

  1. ऑफर लेटर और सीट आवंटन पत्र
  2. अंतिम पंजीकरण पर्ची
  3. AIIMS द्वारा जारी प्रवेश पत्र
  4. 10वीं की मार्कशीट / जन्म प्रमाण पत्र
  5. बीएससी नर्सिंग डिग्री / अनंतिम प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंक – UR/OBC/EWS: 60%, SC/ST: 55%)

योग्यता परीक्षा की मार्कशीट

  1. नर्स और मिडवाइफ (RN/RM) पंजीकरण प्रमाण पत्र
  2. कॉलेज की मान्यता का प्रमाण
  3. श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  4. सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी का एक सेट
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story