AIIMS INI CET Counselling 2025: आईएनआई-सीईटी पीजी सीट एलोकेशन शेड्यूल जारी, जानें अन्य Details

RSMSSB Patwari Vacancy 2025
X
AIIMS INI CET Counselling 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली ने INI-CET जुलाई 2025 सत्र के लिए PG सीट एलोकेशन प्रक्रिया की आधिकारिक समय सारणी जारी कर दी है।

AIIMS INI CET Counselling 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली ने INI-CET जुलाई 2025 सत्र के लिए PG सीट एलोकेशन प्रक्रिया की आधिकारिक समय सारणी जारी कर दी है। यह प्रक्रिया MD, MS, MDS, DM (6 वर्ष) और MCh (6 वर्ष) जैसे कोर्सेज में दाखिले के लिए है, जो देशभर के प्रमुख Institutes of National Importance (INIs) में संचालित होते हैं।

1st राउंड की अहम तारीखें (मॉक राउंड सहित):

  • मॉक राउंड के लिए विकल्प भरना: 14 जून से 17 जून 2025 (5 बजे तक)
  • मॉक सीट एलोकेशन रिजल्ट: 18 जून 2025
  • असली पहले राउंड के लिए विकल्प भरना: 18 जून से 20 जून 2025 (5 बजे तक)
  • 1st राउंड सीट एलोकेशन रिजल्ट: 25 जून 2025
  • सीट एक्सेप्ट करना व डॉक्यूमेंट सबमिशन: 26 जून से 30 जून 2025 (सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक)

2nd राउंड की डेट्स:

  • सीट एलोकेशन रिजल्ट (दूसरा राउंड): 10 जुलाई 2025
  • सीट एक्सेप्ट करना व डॉक्यूमेंट सबमिट: 11 जुलाई से 16 जुलाई 2025 (सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक)

PG सीट एलोकेशन पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

  • AIIMS MyPage पर जाएं (जहां आपने INI-CET के लिए रजिस्ट्रेशन किया था)।
  • “PG Online Seat Allocation” लिंक सिर्फ उन्हीं के लिए एक्टिव होगा जो क्वालिफाइड हैं।
  • पासवर्ड भूल गए हैं? “Forgot Password” पर क्लिक करें और मेल चेक करें।
  • ईमेल में लॉगिन लिंक, आईडी और नया पासवर्ड मिलेगा।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सीट अलोकेशन प्रोसेस शुरू करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story