AIIMS BSc Nursing 2025: पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू, जानें सीट आवंटन की तारीख

MPPSC Nurse Officer Vacancy
X

MPPSC Nurse Officer Vacancy

AIIMS BSc नर्सिंग 2025 के पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू हो गई है। चॉइस फिलिंग 11 से 17 जुलाई तक होगी और सीट आवंटन का रिजल्ट 19 जुलाई को आएगा। जानिए दोनों राउंड की पूरी जानकारी।

AIIMS BSc Nursing 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने BSc नर्सिंग 2025 सत्र के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले राउंड की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो 17 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपनी पसंदीदा AIIMS संस्थानों का चयन कर सकते हैं।

पहले राउंड के सीट आवंटन जारी होने की तारीख

AIIMS के अनुसार, पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 19 जुलाई (शनिवार) को जारी किया जाएगा। इसके बाद जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित होगी, उन्हें 21 जुलाई से 26 जुलाई के बीच ऑनलाइन तरीके से सीट को स्वीकार करना होगा। शुक्रवार तक यह प्रक्रिया शाम 5 बजे और शनिवार को दोपहर 12 बजे तक चलेगी।

दूसरे राउंड का रिजल्ट

पहले राउंड के समाप्त होने के बाद दूसरे राउंड की प्रक्रिया 2 अगस्त 2025 से शुरू होगी। उसी दिन रिक्त सीटों की सूची और सीट आवंटन का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा। लेकिन ध्यान दें, दूसरे राउंड में चॉइस फिलिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी, पहले राउंड में जो विकल्प चुने गए थे, उन्हीं के आधार पर आवंटन किया जाएगा।

दूसरे राउंड में जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित होगी, उन्हें 4 अगस्त से 7 अगस्त के बीच अपनी सीट को स्वीकार करना होगा और संबंधित AIIMS संस्थान में आवश्यक दस्तावेज और डिमांड ड्राफ्ट जमा करने होंगे।

आधिकारिक अधिसूचना यहां पढ़ें

1,291 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित

AIIMS BSc (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स 2025 में केवल महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 1,291 सीटें उपलब्ध हैं, जो जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी वर्गों के लिए आरक्षित हैं। पात्र उम्मीदवार "MyPage" लॉगिन पोर्टल पर जाकर अपनी लॉगिन जानकारी के जरिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story