AIBE Exam: BCI साल में दो बार आयोजित करेगा ऑल इंडिया बार एग्जाम, अब फाइनल ईयर लॉ स्टूडेंट्स को भी मिलेगा मौका

bci
लॉ की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी राहत और खुशखबरी सामने आई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को लेकर अहम फैसला लिया है। अब यह परीक्षा साल में सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि दो बार आयोजित की जाएगी। बीसीआई ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी दी, जिससे देशभर के लॉ ग्रेजुएट्स और छात्रों को करियर प्लानिंग में काफी सहूलियत मिलेगी।
यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान दी गई। यह मामला 2024 में निलय राय एवं अन्य द्वारा दाखिल याचिका से जुड़ा था, जिसमें अंतिम वर्ष के लॉ छात्रों को भी एआईबीई में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की गई थी। सुनवाई के दौरान बीसीआई ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ पात्रता नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है।
बीसीआई के नए फैसले के अनुसार, अब 3 वर्षीय एलएलबी और 5 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में पढ़ रहे छात्र भी ऑल इंडिया बार एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। पहले तक यह परीक्षा केवल डिग्री पूरी कर चुके छात्रों के लिए ही होती थी, जिससे कई छात्रों को एक साल तक इंतजार करना पड़ता था। नए नियम से लॉ छात्रों को समय पर वकालत के पेशे में प्रवेश करने में मदद मिलेगी।
बीसीआई का यह कदम न केवल छात्रों के हित में माना जा रहा है, बल्कि इससे न्यायिक व्यवस्था में भी योग्य और प्रशिक्षित वकीलों की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित हो सकेगी। साल में दो बार एआईबीई आयोजित होने से फेल होने वाले उम्मीदवारों को भी दोबारा मौका मिलने में आसानी होगी। अब लॉ स्टूडेंट्स को सलाह दी जा रही है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखें, ताकि परीक्षा की तारीख और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अपडेट समय पर मिल सके।
