AIAPGET 2025 Result: ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

AIAPGET 2025 Result OUT Direct link
X

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AIAPGET 2025 का रिजल्ट NTA ने घोषित कर दिया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AIAPGET 2025 का रिजल्ट NTA ने घोषित कर दिया है। टॉपर्स लिस्ट, कट ऑफ मार्क्स और डायरेक्ट लिंक यहां देखें।

AIAPGET 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 4 जुलाई 2025 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।

क्या है AIAPGET परीक्षा?

AIAPGET परीक्षा NTA द्वारा नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (NCISM) और नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी (NCH) की ओर से और आयुष मंत्रालय के परामर्श से आयोजित की जाती है। यह परीक्षा आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्धा और यूनानी के पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए होती है।

इस साल कुल 43,775 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 42,075 ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा देशभर के 100 शहरों के 246 केंद्रों पर संपन्न हुई।

AIAPGET 2025 टॉपर्स लिस्ट

  • आयुर्वेद: अनीकेत संजय पाटिल – 381 अंक (99.996647 परसेंटाइल)
  • होम्योपैथी: अक्षय एम – 386 अंक (99.9892681 परसेंटाइल)
  • सिद्धा: मारी सेल्वी के – 304 अंक (99.8689384 परसेंटाइल)
  • यूनानी: मजहर नासिर – 338 अंक (99.9539171 परसेंटाइल)

रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

अब आगे क्या?

रिजल्ट जारी होने के बाद अब आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा की सरकारी, सरकारी-सहायता प्राप्त, नेशनल इंस्टीट्यूशंस, केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटीज़ की सीटों के लिए आयोजित होगी। योग्य उम्मीदवार aaccc.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story