ED ने कई शहरों पर मारे छापे, IPL सट्टेबाजों की हुई धड़पकड़-दुबई से जुड़े हैं तार

X
By - haribhoomi.com |21 May 2015 6:30 PM
ईडी ने मुख्यतौर पर गुडगांव और ठाणे के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं।
नई दिल्ली. आईपीएल में सट्टे पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) ने इससे जुड़े सट्टेबाजी गिरोह के खिलाफ हवाला और मनी लाउंड्रिंग की जांच के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई और जयपुर समेत देश के कई बड़े शहरों में धड़ाधड़ छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार इन सभी शहरों के लगभग आठ से दस ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने मुख्यतौर पर गुडगांव और ठाणे के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। ईडी ने इन सभी जगहों पर स्थानीय पुलिस की मदद लेकर मुहिम को अंजाम दिया।
गौर हो कि हाल में कुछ बड़े बुकीज पकड़े गए हैं और इसके बाद ही यह अभियान छेड़ा गया है। ईडी ने पुणे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में सट्टेबाजी के चलते पठानकोट से एक बुकी को गिरफ्तार किया। इसी के बाद तलाशी अभियान चलाया गया है। पठानकोट से पकड़े गए बुकी का नाम अनूप महाजन बताया जाता है। यहीं के रहने वाले इस बुकी के बारे में खबर लगते ही पुलिस ने इसके घर पर छापा मार इसे पकड़ लिया था। अनूप के पास से 3.30 लाख रुपये, 13 मोबाइल, एक एलसीडी और एक कैलकुलेटर बरामद हुआ था।
पुलिस ने बीते मंगलवार को भी सुजानपुर इलाके में आईपीएल सट्टेबाजी लगाते 5 बुकीज को गिरफ्तार किया था। इन पांचों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया है कि ये एक दिन में एक मैच के दौरान 200 बार सट्टे की बाजियां लगवाया करते थे। आरोपियों ने यह भी बताया है कि वे हिमाचल और जम्मू क्षेत्र से आने वाले अपने ग्राहकों को पांच सितारा सुविधाएं दिया करते थे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, किस आधार पर मारे गए ये छापे -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS