पैसों के लिए नहीं, प्यार के लिए की दिग्विजय से शादी: अमृता राय

पैसों के लिए नहीं, प्यार के लिए की दिग्विजय से शादी: अमृता राय
X
अमृता राय ने फेसबुक पर दिग्विजय से शादी की बात कबूली है।

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा टीवी एंकर अमृता राय से शादी कर ली है। अमृता राय ने इस बात की पुष्टी करते हुए अपनी फेसबुक वॉल पर यह पोस्ट डाला है कि उन्होंने हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार दिग्विजय सिंह से शादी की है। दरअसल, मीडिया में खबर आने के बाद अमृता राय ने फेसबुक के जरिए शादी की बात कबूली है।

अमृता ने अपने वॉल पर यह पोस्ट रविवार सुबह 8:45 पर किया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में इस बात का भी खुलासा किया है कि दिग्विजय और उनकी शादी बकायदा रजिस्टर भी कराई गई है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया में दोनों की कुछ तस्वीरें जारी होने के बाद इनके संबंध का खुलासा हुआ था जिस पर काफी बवाल मचा था कि अमृता ने दिग्विजय से पैसे के लालच में रिश्ता बनाया है।
लेकिन अमृता ने अपने ताजा पोस्ट में इस बात को साफ करते हुए लिखा है कि दिग्विजय भले ही अपनी सारी सम्पत्ति अपने बच्चों के नाम कर दें। मैने उनसे केवल प्यार के लिए ही शादी की है न कि पैसे और शोहरत के लिए।
अमृता आगे लिखती हैं, 'मैं इस मौके पर उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं, जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहें। पिछला डेढ़ साल बेहद तनाव भरा और दर्दनाक रहा। मैं साइबर क्राइम की शिकार हो गईं, लेकिन मेरे साथ अपराधी जैसा सुलूक किया गया।
मेरी कोई गलती नहीं होने के बाद भी मेरे खिलाफ अपमानजनक व्यवहार किया गया। वो लोग जो प्यार और सम्मान में विश्वास नहीं रखते हैं, मुझे शर्मनाक ठहराने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान मैंने सम्मानजनक तरीके से चुप्पी साधे रखीं। दिग्विजय पर प्यार और खुद पर भरोसा रखते हुए मैं चुपचाप अपना काम करती रहीं।
68 वर्षीय दिग्विजय से शादी करने वाली 44 वर्षीय अमृता लिखती है कि दोनों के बीच उम्र के अंतर को लेकर भी सवाल उठेंगे। इस पर अपनी बात रखते हुए वे कहती है,
उम्र के इस पड़ाव पर महसूस कर सकती हूं मेरे लिए क्या अच्छा है और मैं अपनी बुद्धि से अपने निर्णय ले सकती हूं। हर मॉर्डन और प्रोग्रेसिव भारत में रहते है। संविधान और कानून मुझे अपनी जिंदगी और जिंदगी से जुड़े फैसले लेने का अधिकार देता है।
याद हो कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पिछले साल महिला पत्रकार अमृता राय से अपने रिश्‍ते की बात कबूल की थी। दिग्विजय सिंह के करीबी सूत्रों ने भी इस बात का खुलासा किया है।
फिलहाल मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह यूएस में हैं। जब उनके दफ्तर से जानकारी लेने पर पता चला कि वह इनदिनों छुट्टी पर चल रही है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर दोनों के प्रेम संबंध की चर्चा गहराने के बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था और अमृता राय से अपना रिश्‍ता कबूल कर लिया था साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा था कि अमृता राय से रिश्‍ता कबूलने में उन्‍हें कोई हिचक नहीं है। इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि दिग्विजय और अमृता जल्‍द शादी के बंधन में बंधेंगे।
अमृता राय ने भी ट्विटर के जरिए रिश्‍ते की बात कबूली थी और कहा है कि अपने पति से तलाक का फैसला हो जाने पर दिग्विजय सिंह के साथ शादी करेंगी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story