सावन के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़, देखिए दिल्ली के पारदेश्वर धाम का नजारा

X
By - haribhoomi.com |4 Aug 2014 12:00 AM IST
राजधानी दिल्ली के शिवालय बम बम भोले व हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे।
विज्ञापन
नई दिल्ली. सावन के अंतिम सोमवार को वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर समेत देशभर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की। दिल्ली के केशवपुरम पारदेश्वर धाम शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बहुत ही आतुरता नजर आ रही थी।
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लग गई। शिवभक्तों ने दूध, दही, शहद, बेल, भांग घतूरा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया। हरिद्वार में शिवभक्तों ने सुबह-सुबह हर की पौड़ी में पवित्र डुबकी लगाकर मंदिरों का रुख किया और वहां हर-हर महादेव करते हुए भोले का जलाभिषेक किया।
राजधानी दिल्ली के शिवालय बम बम भोले व हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में जुटने लगे। दिनभर भक्तों ने भोले शंकर का जलाभिषेक किया। चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर कनॉटप्लेस के शिव मंदिर, केशवपुरम के श्री पारदेश्वर धाम शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने दूध, दही, शहद, बेल, भांग घतूरे के साथ भोले बाबा का जलाभिषेक किया।
फोटो क्रेडिट- छत्र सिंह
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, हर जगह हर-हर महादेव की गूंज से गूंज उठे शिवालय-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS