दिल्ली विधानसभा में बोले नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ताः अनावश्यक भ्रम फैला रहे केजरीवाल, कोर्ट में दायर करें अवमानना की याचिका

दिल्ली विधानसभा में बोले नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ताः अनावश्यक भ्रम फैला रहे केजरीवाल, कोर्ट में दायर करें अवमानना की याचिका
X
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद भी अनावश्यक भ्रम पैदा कर रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद भी अनावश्यक भ्रम पैदा कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि आदेश में कोर्ट ने बिना किसी लाग-लपेट कहा है कि आप सरकार अराजकता का मार्ग त्यागे और यह भी सलाह दी है कि वे सभी पक्षों के साथ सौहर्दपूर्ण तरीके से मिल जल कर काम करें। परन्तु आप सरकार ने राजनीातिक दुर्भावना से ग्रस्त होकर केंद्र सरकार, उपराज्यपाल तथा अफसरशाही के विरुद्ध जान-बूझकर सोची समझी साजिश के तहत मोर्चा खोल दिया है।
गुप्ता ने कहा कि 21 मई 2015 की अधिसूचना अभी भी कानून के रूप में यथावत बरकरार है। संविधान की धरा 239 एए के अंतर्गत उपराज्यपाल को दी गई शक्तियां अभी भी उन्ही में निहित हैं। इसी प्रकार भरष्टाचार निरोधक शाखा भी उपराज्यपाल के अधीनस्थ है।
गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुच्छेद 278 के अंतर्गत इन मामलों का निपटारा नियमित बैंच के समक्ष रखा जाये।
गुप्ता ने कहा कि बजाय भ्रम और विरोधाभाषी की स्थितियां पैदा करने के मुख्यमंत्री को कोर्ट के समक्ष अवमानना की याचिका दायर करनी चाहिए। परन्तु कोर्ट में जाने की वो हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं क्योंकि उन्हें सच्चाई का पता है। मुख्यमंत्री को अब बहाने-बाजी छोड़कर सुशासन सुनिश्चित करना चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story