AAP के बागी MLA विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास जाकर काटा हंगामा, मार्शल ने बाहर निकाला

AAP के बागी MLA विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास जाकर काटा हंगामा, मार्शल ने बाहर निकाला
X
आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा को विधानसभा में अध्यक्ष की कुर्सी के पास जाकर हंगामा करने की वजह से सदन से बाहर निकाल दिया गया।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास जाकर हंगामा काटने पर पर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा को सदन से बाहर निकाल दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को वह सदन में रामनवमी के जुलूस के नाम पर सांप्रदायिक अशान्ति पैदा करने की कोशिश पर विधानसभा में होने वाली चर्चा को कार्यसूची से बाहर करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित सभी चार भाजपा विधायकों ओपी शर्मा, एम एस सिरसा और जगदीश प्रधान भी सदन से बाहर निकल गए।

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया झूठा, समाज ने नफरत के लिए उकसाने का लगाया आरोप

गौरतलब है कि करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव की किसी भी तरह की घटना नहीं होने के बावजूद इस मुद्दे पर चर्चा की प्रासंगिकता पर सवाल उठाया था। हालांकि इस दौरान सत्तारूढ़ आप विधायकों ने इस पर चर्चा कराने को लेकर अपनी सहमति दिखाई थी। कपिल मिश्रा द्वारा किए जा रहे हंगामे के बीच सभी विधायकों ने एक साथ उन्हें विधानसभा से बाहर निकालने की मांग की।
मिश्रा के हंगामे और विधायकों की मांग के बीच विधानसभा अध्यक्ष गोयल ने उन्हें मार्शल के सहारे सदन से बाहर करने का निर्देश दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र शाहदरा में इस तरह की घटना हुई लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story