7RCR शिफ्ट हुए मोदी, घर से एयरपोर्ट तक बन रही है 1.5 किमी लंबी विशेष सुरंग

X
By - haribhoomi.com |29 May 2014 6:30 PM
सफदरजंग एयरपोर्ट वीवीआईपी मूवमेंट के लिहाज से काफी खास है।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए घर 7RCR में शिफ्ट हो गए हैं। यहां से अब कुछ ही माह बाद प्रधानमंत्री सीधे विशेष सुरंग के माध्यम से सफदरजंग एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले पीएम होंगे जो अपने घर यानी 7 रेस कोर्स रोड से एक खास सुरंग की मदद से सफदरजंग एयरपोर्ट तक जा सकेंगे। पीएम आवास से लेकर सफदरजंग एयरपोर्ट तक इस खास सुरंग का निर्माण प्रारंभ भी कर दिया गया है। इस सुरंग का मकसद पीएम की सुरक्षा के साथ-साथ वीआईपी मूवमेंट के दौरान उन्हें भीड़-भाड़ से बचाना भी है। सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने 2010 में ही इस सुरंग का निर्माण शुरू किया था। आईबी सुरंग के निर्माण पर नजर रखे हुए। सीपीडब्ल्यूडी ने इस काम के लिए डीएमआरसी को चुना है।
भारत भी अब विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होने जा रहा है। सफदरजंग एयरपोर्ट वीवीआईपी मूवमेंट के लिहाज से काफी खास है। पीएम, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और एसपीजी सुरक्षा पाए वीवीआईपी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाने के लिए सफदरजंग एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। यह सुरंग करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी है। दो महीने के भीतर इस खास सुरंग के तैयार होने की खबर है। प्रस्तावित सुरंग कमाल अतातुर्क मार्ग, गोल्फ कोर्स और सफदरजंग अस्पताल से होते हुए सफदरजंग स्थित हेलीकॉप्टर हैंगर पर जाकर खत्म होगी। प्रधानमंत्री आवास और सफदरजंग एयरपोर्ट के बीच की दूरी 3 किमी है। इस सुरंग का एक फायदा यह भी है कि वीवीआईपी मूवमेंट के समय इस रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन भी नहीं करना पड़ेगा।
वैसे भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। इनमें प्रचार के मामलों की बात की जाए तो मोदी ने सबसे ज्यादा रैलियों का रिकॉर्ड बनाया तथा एक इलेक्शन के लिए अभी तक सभी राजनेताओं से ज्यादा दूरी भी तय की। वहीं मोदी का शपथ ग्रहण समारोह भी एक ऐतिहासिक रहा। मोदी ने सबसे छोटी कैबिनेट का भी रिकॉर्ड बनाया वहीं अब वे इस सुरंग लाइन के बन जाने पर पहली बार यात्रा करने वाले प्रथम प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, देश के पहले पीएम होंगे मोदी जो बिना परिवार के होंगे 7RCR में शिफ्ट -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS