सुनंदा पुष्‍कर डेथ मिस्‍ट्री: शशि थरूर ने SIT को सौंपा कंप्यूटर डाटा

सुनंदा पुष्‍कर डेथ मिस्‍ट्री: शशि थरूर ने SIT को सौंपा कंप्यूटर डाटा
X
सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने थरुर से कहा है कि वे अपनी गतिविधियों और संपर्क विवरण के बारे में उन्हें सूचित करें।
विज्ञापन
नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने अपनी पत्नी सुनंदा र्मडर केस की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को कुछ कम्यूटर डाटा सौंप दिए। इन डाटा में सुनंदा की मौत के पहले और बाद में थरुर की ओर से कई लोगों एवं अधिकारियों के साथ की की गई बात का विवरण डिजिटल स्वरुप में मौजूद है। थरुर पिछले दो दिनों में कल तीसरी बार एसआईटी के समक्ष उपस्थित हुए।
कांग्रेस नेता की ओर से एसआईटी के साथ साझा की गई जानकारी के बारे में पूछे जाने दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा, थरुर को बुलाया गया और हमने कुछ जानकारी और डाटा हासिल किया। हम अब डाटा का विश्लेषण करेंगे...हमने उनसे विस्तृत जानकारी एकत्र की थी। अब उनके बयान का विश्लेषण किया जाएगा। थरुर सरोजिनी नगर थाने में उपस्थित हुए और एसआईटी को सूचित किया कि वह शाम तिरवनंतपुरम रवाना हो रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने थरुर से कहा है कि वे अपनी गतिविधियों और संपर्क विवरण के बारे में उन्हें सूचित करें ताकि जांच के दौरान जब भी आवश्यकता हो टीम उनसे संपर्क कर सके। हालांकि, पुलिस ने उनकी गतिविधियों पर अब तक कोई पाबंदी नहीं लगाई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अपराह्न एक बजे के करीब पुलिस स्टेशन पहुंचे और तकरीबन आधा घंटा वहां वक्त गुजारा। यद्यपि यात्रा के दौरान उनसे औपचारिक तौर पर पूछताछ नहीं की गई लेकिन पुलिस ने उनसे उस संबंध में पूरक सवाल पूछे जो कुछ उन्होंने कल हुई दो दौर की पूछताछ के दौरान बताया था। यह पूछताछ कल तकरीबन सात घंटे तक चली थी।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, सुनंदा पुष्कर हत्या कांड से संबंधित अन्य जानकारी-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन