छात्रसंघ का चुनाव लड़ेंगे किन्नर, जेएनयू के फार्म में थर्ड जेंडर का विकल्प

छात्रसंघ का चुनाव लड़ेंगे किन्नर, जेएनयू के फार्म में थर्ड जेंडर का विकल्प
X
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार का काम हो रहा है।
नई दिल्ली. लैंगिक समावेशिता सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 12 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन फार्म में तीसरे लिंग का विकल्प पेश किया है। कल जारी अधिसूचना के अनुसार, जेएनयू छात्र संघ समिति ने कहा कि चुनाव समिति अन्य के रूप में तीसरे लिंग का विकल्प पेश करने जा रही है जो 2014-15 के जेएनयूएसयू चुनाव के नामांकन फार्म में मौजूद होगा।
यह पहल तब की गयी है जब उच्चतम न्यायालय ने इस वर्ष के प्रारंभ में ट्रांसजेंडरों को तीसरे विकल्प के रूप में मान्यता दी थी। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने स्नातकोत्तर कोर्स के दाखिला फार्म में तीसरे लिंग का स्थान पेश किया था। जेएनयू की चुनाव समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार मौर्य ने कहा उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद पहली बार चुनाव समिति नामांकन फार्म में अन्य विकल्प पेश करने जा रही है। जेएनयू ने हालांकि दाखिले के फार्म में अन्य र्शेणी पेश नहीं की है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार का काम हो रहा है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। सोमवार को एनएसयूआई द्वारा हॉस्टल के मुद्दे पर प्रदर्शन किए जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसे छात्रों को गुमराह करने की कोशिश करार दिया है। एनएसयूआई पर निशाना साधते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल ने कहा कि जब केंद्र और दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में थी, तब एनएसयूआई ने कभी भी विवि प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन सरकार बदलते ही एनएसयूआई के सुर बदल गए। हम लंबे समय से अधिक हॉस्टल बनाए जाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहें हैं। बता दें सोमवार को एनएसयूआई के प्रदर्शन को उसके शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया। एबीवीपी जिसका जवाब मंगलवार को देने की तैयारी में है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, आइसा छात्रों के सुझाव से तैयार करेगा मैनिफेस्टो-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story