अब फिरेंगे दिल्ली के घूरों के दिन, कूड़े के ढेर की जगह बनेंगे पार्क

अब फिरेंगे दिल्ली के घूरों के दिन, कूड़े के ढेर की जगह बनेंगे पार्क
X
दिल्ली समेत बड़े शहरों में कूड़े के ढेर की जगह बनेंगे पार्क और खेलकूद के मैदान।
नई दिल्ली. "घूरे के भी दिन फिरते हैं" हम सब ने इस कहावत को जरूर सुना और दोहराया होगा, लेकिन शहरी विकास मंत्रालय इस पर अमल करने की तैयारी में है। दिल्ली समेत बड़े शहरों के बाहर लगने वाले कूड़े के विशाल भंडार की जगह केंद्र सरकार सौंदर्यीकरण, पार्क, बच्चों के खेलकूद का मैदान अथवा दूसरे जरुरी कामों में इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है। क्योंकि, आने वाले कुछ महीनों में कूड़े के ये भंडार खाद में तब्दील करके इस्तेमाल में आने शुरु हो जाएंगे। जिसके बाद शहर के बाहर जहां ये कूड़ा एकत्र किया जाता है वह जमीन खाली हो जाएगी।
मंजूरी का इंतजार
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, कचरे से खाद बनाने के लिए कैबिनेट नोट तैयार कर लिया गया है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद माह भर में खाद का उत्पादन शुरु कर दिया जाएगा। वहीं, शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कूड़े को एकत्र करने के लिए शहर के बाहर जमीन के एक बड़े हिस्से का इस्तेमाल किया जाता है। सरकार कूड़ा एकत्र करने वाली कंपनियों को कूड़े का इस्तेमाल खाद बनाने की अनुमति देने जा रही है।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story