वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया दिल्ली का बजट, मंहगी बिजली से मिलेगी राहत

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया दिल्ली का बजट, मंहगी बिजली से मिलेगी राहत
X
जेटली ने घोषणा की है कि रोहिणी में नया मेडिकल कॉलेज खोला जा एगा।
नई दिल्ली. दिल्लीवासियों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत ही खास रहा क्योंकि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में दिल्ली का बजट पेश किया जिसमें कम बिजली खपत करने वालों को राहत देने की बात कही गई। जेटली ने कहा कि कम बिजली खपत करने वालों को उनके बिजली बिलों पर सब्सिडी दी जाएगी। जेटली ने बजट पेश करते हुए घोषणा की है कि 200 यूनिट तक की बिजली खपत पर 1.20 रुपये और 201-400 यूनिट तक की बिजली खपत पर 80 पैसे प्रति यूनिट की दर से सब्सिडी दी जाएगी। दिल्ली में पानी की किल्लत की समस्या को खत्म करने के लिए दो नए ट्रीटमेंट प्लान बनाए जाएंगे।
इस बजट में एक खास बात यह रही है कि कोई नए टैक्स का प्रावधान नहीं किया गया है। रोहिणी में नया मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई और 20 नए स्कूल भी खोले जाएंगे। नए कॉन्युनिटी टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। इनके अलावा कामकाजी महिलाओं के लिए छह हॉस्टल बनाए जाने की बात भी कही गई है। 1,380 नई लो-फ्लोर बसें चलाई जाएंगी।
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू होने की वजह से राज्य का बजट संसद में पेश किया गया। दिल्ली विधानसभा को निलंबित रखा गया है। संसद में दिल्ली का बजट पेश किए जाने से पहले बीजेपी की दिल्ली इकाई ने उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी देने की मांग की थी। दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने वित्त मंत्री से कहा था कि दिल्ली के लोगों पर बिजली बिलों का भारी बोझ पड़ रहा है, इसलिए केंद्र सरकार को 800 करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी उपलब्ध करानी चाहिए।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, और क्या खास है दिल्ली के बजट में -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story