आप की कलह: एडमिरल एल रामदास की भी पार्टी के प्रमुख पद से छुट्टी

आप की कलह: एडमिरल एल रामदास की भी पार्टी के प्रमुख पद से छुट्टी
X
आप ने फैसला किया है कि अब भूषण के स्थान पर दिनेश वाघेला तीन सदस्यीय अनुशासन समिति की अध्यक्षता करेंगे।
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी में चल रही अंतर्कलह के बीच राष्ट्रीय कार्यकारिणी से आज आप ने एडमिरल एल रामदास को आंतरिक लोकपाल तथा भूषण को राष्ट्रीय अनुशासन समिति के प्रमुख के पद हटा दिया। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक में आप ने आंतरिक लोकपाल पैनल में बदलाव करते हुए तीन नए सदस्यों को शामिल किया तथा नई अनुशासन समिति का गठन किया। प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पहले ही बाहर किया जा चुका है।
आप ने फैसला किया है कि अब भूषण के स्थान पर दिनेश वाघेला तीन सदस्यीय अनुशासन समिति की अध्यक्षता करेंगे। इसमें अरविंद केजरीवाल के वफादार माने जाने वाले आशीष खेतान और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता शामिल हैं। नए लोकपाल पैनल में पार्टी पूर्व आईपीएस अधिकारी एन दिलीप कुमार, राकेश सिन्हा तथा शिक्षाविद् एस पी वर्मा लायी है। आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा, इन सभी लोगों ने पार्टी के लोकपाल पैनल के लिए अपनी ओर से सहमति दे दी है।
पूर्व नौसेना प्रमुख रामदास को लोकपाल के पद से हटाने का फैसला उस वक्त हुआ है जब एक दिन पहले उन्होंने आप की पीएसी को पत्र लिखकर पार्टी नेतृत्व की आलोचना की थी। बाद में आप ने रामदास को पत्र भेजकर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए कहा था ताकि टकराव को टाला जा सके। रामदास इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र से दिल्ली आए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि पार्टी के आग्रह को सम्मान देने के लिए वह बैठक में शामिल नहीं होंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story