12 को हो सकती है दिल्ली विस चुनाव की घोषणा, EC ने लिया तैयारियों का जायजा

12 को हो सकती है दिल्ली विस चुनाव की घोषणा, EC ने लिया तैयारियों का जायजा
X
12 जनवरी यानि सोमवार को चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।
विज्ञापन
नई दिल्ली. दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दलों की उन अटकलों पर शुक्रवार में पानी फिर गया, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की गई बैठक में चुनाव की तरीखों का ऐलान नहीं हो पाया।
हालांकि संकेत मिले हैं कि 12 जनवरी यानि सोमवार को चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है? वहीं चुनाव फरवरी में कराए जाने की संभावना है। भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को निर्वाचन सदन में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक बैठक का आयोजन किया।
इस बैठक को लेकर सुबह से ही दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां इस बात को लेकर तेज थी कि चुनाव आयोग बैठक के दौरान चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, लेकिन जब बैठक खत्म हुई तो ऐसी सभी अटकलें समाप्त हो गई। हालांकि सूत्रों के अनुसार ऐसे संकेत मिले हैं कि अब निर्वाचन आयोग सोमवार यानि 12 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।
दरअसल दिल्ली में चुनाव कराने के लिए तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की बैठक सुबह करीब 11 बजे ही शुरू हो गई थी, जिसमें आयोग ने दिल्ली में चुनाव कराने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की और उन तैयारियों को जायजा लिया।
अधिसूचना पर रोक नहीं
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को वह अर्जी मानने से इनकार दिया जिसमें मांग की गई थी कि राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में बोगस वोटरों की कथित मौजूदगी के कारण मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनावों की अधिसूचना जारी करने से रोका जाए। न्यायमूर्ति विभु बाखरू ने कहा कि हम (अदालत और याचिकाकर्ता) यहां मसले को सुलझाने के लिए हैं । मैं पूरी चुनावी प्रक्रिया को रोक नहीं सकता।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैसे हैं चुनाव आयोग की तैयारियां -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन
    विज्ञापन