डाटाविंड का 2,000 रुपए में स्मार्टफोन पेश करने का दावा, देगा आजीवन मुफ्त इंटरनेट सेवा

X
By - haribhoomi.com |19 Sept 2014 12:00 AM IST
दिवाली से पहले 2,000 रुपए में आजीवन मुफ्त इंटरनेट सुविधा वाला स्मार्टफोन पेश करेगी
विज्ञापन
नई दिल्ली. भारत सरकार के लिए आकाश टेबलेट बनाने वाली कंपनी डाटाविंड ने कहा कि वह दिवाली से पहले 2,000 रुपए में आजीवन मुफ्त इंटरनेट सुविधा वाला स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लक्ष्य से यह योजना बनाई है। कंपनी ने कहा है कि 3.5 इंच के स्क्रीन वाला उसका नया फोन एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। फिलहाल कंपनी 3 प्रकार के स्मार्टफोन और 5 प्रकार के टेबलेट बनाती है। कंपनी हर महीने करीब 40,000 से 50,000 उपकरण बेचती है।
कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रूपिन्दर सिंह ने कहा, हम दिवाली से पहले 2,000 रुपए में स्मार्टफोन एवं कुछ अन्य डिवाइस पेश करने की योजना बना रहे हैं। हमने इस साल अपनी बिक्री दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी आजीवन मुफ्त इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार सेवा कंपनियों से बातचीत कर रही है। हालांकि उन्होंने समझौता पूरा होने तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया। देश में मोबाइल फोन विनिर्माण के सवाल पर सिंह ने कहा कि कंपनी इसके लिए आक्रामक तरीके से काम कर रही है। यद्यपि उन्होंने इसके क्रियान्वयन अथवा इसकी समयसीमा के बारे में कुछ नहीं बताया।
जिवी का पहला सस्ता स्मार्टफोन
फीचर फोन निर्माता कंपनी जिवी ने गुरुवार को 1,999 रुपए में अपना पहला ‘बहुत किफायती’ स्मार्टफोन पेश किया। कंपनी का दावा है कि देश में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। दिल्ली स्थित कंपनी ने दो लाख फोन बिक्री का लक्ष्य बनाया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने कहा, हमारा इरादा साफ है। हम मुनासिब दाम पर अच्छा स्मार्टफोन पेश करना चाहते हैं।
विज्ञापन
हम बहुत कम मुनाफे पर यह काम कर रहे हैं। कंपनी आने वाले सप्ताहों में कुछ और नये फोन लाएगी। कंपनी ने इस जेएसपी-20 मोबाइल दो सिम वाला और इसमें 3.5 इंच की स्क्रीन और 1 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर एवं एंड्राएड जिंजरब्रेड ओएस लगा है। इसमें 128एमबी का रैम, 256एमबी की मेमोरी 2एमपी कैमरा और 1350 एमएएच बैटरी है। इसे आमेजन.इन पर बेचा जाएगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैसा है आकाश टेबलेट -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS