CSK ने RCB को दिखाया IPL-8 से बाहर का रास्ता, MI से खेलेगी फाइनल मुकाबला

CSK ने RCB को दिखाया IPL-8 से बाहर का रास्ता, MI से खेलेगी फाइनल मुकाबला
X
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-8 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को चार विकेट से हराया और फाइनल में पहुंच गई है।
विज्ञापन

रांची. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-8 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को चार विकेट से हराया और फाइनल में पहुंच गई है। माइक हसी ने सीएसके की तरफ से सबसे अधिक 56 रन बनाए। 140 रनों का लक्ष्य की पीछा करने के लिए मैदान में उतरी टीम की शुरूआत धीमी रही लेकिन माइक हसी की बल्लेवाजी की बदौलत मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया। एक गेंद शेष रहते चैन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को हरा दिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आशीष नेहरा की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को आठ विकेट पर 139 रन के स्कोर पर रोक दिया। नेहरा ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया जिससे आरसीबी की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा ने भी क्रमश: 21 और 22 रन देकर एक एक विकेट चटकाया।
आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (41) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। सरफराज खान ने अंत में 21 गेंद में चार चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 140 रन के करीब पहुंचाया। सरफराज की उम्दा पारी से टीम अंतिम पांच ओवर में 49 रन जोड़ने में सफल रही। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी शुरुआत खराब और धीमी रही। कप्तान विराट कोहली (12) ने नेहरा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर शार्ट फाइन लेग पर मोहित को कैच दे बैठे। नेहरा ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर एबी डिविलियर्स (1) को पगबाधा आउट किया।
विज्ञापन

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन