सांपों की प्रणय लीला देखने उमड़ी भीड़, जानिए- सावन में क्यों माना जाता है शुभ

सांपों की प्रणय लीला देखने उमड़ी भीड़, जानिए- सावन में क्यों माना जाता है शुभ
X
मान्यता है जिस क्षेत्र में सांप प्रणय करते हैं वहां बारिश और फसल भरपूर होती है।
रायपुर. भगवान शिव से जुड़े होने के कारण सावन में सर्प दर्शन बेहद शुभ माना जाता है। ऐ्से में सांपों को प्रणय करते हुए देखने का विशेष महत्व है। ऐसा ही एक दृश्य रायपुर के पावना में देखने को मिला तो दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसा माना जाता है कि जिस क्षेत्र में सांप प्रणय करते हैं वहां बारिश अच्छी होती है। साथ ही फसल भी भरपूर होती है। वहीं सांपों को इस तरह संसर्ग करते देखना अपने आप में कौतूहल भरा दृश्य होता है।

पावना में सांपों का यह जोड़ा कभी नृत्य की मुद्रा में जमीन से 3-4 फिट उपर उठकर अठखेलियां करता तो कभी तेजी से जमीन पर रेंगने लगता। सांपों का यह करतब घंटों चलता रहा। कुछ लोग इस दृश्य को श्रद्धा की दृष्टि से देख रहे थे तो कुछ उत्सुकता से। करीब घंटे भर के इस खेल के बाद सांपों का यह जोड़ा अचानक सबकी दृष्टी से ओझल हो गया।

वैसे लोगों की मान्यताएं चाहे जो भी हों अगर वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो मादा सांप जब संभोग के लिए तैयार होती है तो उसके शरीर से एक खास तरह का रसायन का स्राव होता है जिसे फेरमोन कहते हैं। फेरमोन की गंध नर सांप को आकर्षित करती है। सांपों का संभोग तकरीबन 1 घंटे चलता है पर कभी-कभी यह पूरे दिन भी चलता रहता है। अक्सर सांप एकांत में संभोग करते हैं पर जब कभी लोगों की नजर इन पर पड़ जाती है तो इस अनूठे नजारे को देखने के लिए भीड़ जमा हो जाती है। लोगों ने सांपो के सेभोग से कई तरह की मान्यताएं भी जोड़ दी हैं।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्यों चढ़ाते हैं शिवभक्त शिवलिंग पर जल-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story