Delhi Police: ठक-ठक गैंग पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police arrested two accused of Thak-Thak gang.
X

दिल्ली पुलिस ठक-ठक गैंग के 2 आरोपी किए गिरफ्तार 

दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कि लोगों को भ्रमित कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के खिलाफ 15 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने लोगों को भ्रमित कर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। आरोपियों की पहचान गौरव और संजू मद्रासी के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से एक स्कूटी, चोरी का एक लैपटॉप, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और एक पेन कार्ड बरामद किया गया है। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूटपाट और ठगी के लगभग 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।

21 नवंबर को आरके पुरम की पुलिस को एक महिला ने शिकायत दी थी कि वह ओखला से द्वारका जा रही थी। इस दौरान हयात होटल के स्कूटी सवार 2 अज्ञात लोगों ने उसे रोक कर भ्रमित करते हुए कहा कि उनकी गाड़ी खराब हो गई है। इसके बाद महिला ने आरके पुरम के सेक्टर-12 में स्थिति बस स्टैंड के पास अपनी गाड़ी रोक दी और गाड़ी की जांच करने के लिए उससे बाहर निकली। इसी बीच में उनमें से एक आरोपी ने महिला की गाड़ी में रखें काले बैग को छीन लिया और मौके से फरार हो गया।

महिला ने इस वारदात की शिकायत आरके पुरम पुलिस थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 23 नवंबर को गौरव को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसकी मदद से उसके साथी संजू मद्रासी काे भी काबू कर लिया। पुलिस ने बताया कि उनके पास से चोरी किया सामान भी जब्त कर लिया। वहीं फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story