अमेरिका के लापता मरीन हेलीकॉप्टर के मलबे से 8 शव बरामद, नेपाल के राहत अभियान में था शामिल

काठमांडू. भूकंप प्रभावित नेपाल में राहत अभियान के दौरान दूर दराज के पर्वतीय क्षेत्र में जो अमेरिकी मरीन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उस पर सवार सभी आठ सैनिकों के झुलसे हुए शव बरामद कर लिए गए हैं। नेपाल सेना ने शनिवार को कहा कि भूकंप के सात झटके महसूस किए गए हैं और ताजा झटकों में मरने वालों की संख्या 136 हो गई है। नेपाल सेना की बचाव टीम ने यूएस मरीन कोर यूएच-1 के मलबे खड़े पर्वतीय ढाल पर कल पाए गए।
रूस का अंतरिक्ष विमान उपग्रह ले जाने में हुआ विफल, प्रतिष्ठा पर लगा प्रश्नचिन्ह
यह हेलीकॉप्टर मंगलवार से सिंधुपालचौक जिले में गोरथली गांव के इलाके और दूर दराज के क्षेत्र में लापता हो गया था, जब दूसरा जोरदार झटका आया था। नेपाल सेना ने बताया कि वियतनाम युद्ध काल के हेलीकॉप्टर के हिस्से करीब 11,200 फुट की ऊंचाई पर बिखरे हुए पाए गए। नेपाल सेना ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना स्थल से भी आठ शव बरामद किए गए हैं, ये सभी झुलसे हुए हैं और इनकी पहचान नहीं हो पाई है। नेपाल सेना के प्रवक्ता जगदीश पोखरियाल ने बताया कि शवों को जल्द ही काठमांडो भेज दिया जाएगा।
नेपाल व इंडोनेशिया में फिर भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता
लापता हुए हेलीकॉप्टर की तलाश में अमेरिकी और नेपाली सैन्य विमान तथा अमेरिकी उपग्रह के अलावा सैकड़ों अमेरिकी एवं नेपाली सैनिक लगे हुए थे। अमेरिकी और नेपाली सेना, दोनों ही मौके पर पहुंच गए। हालांकि दुर्घटना की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। अमेरिका प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल सैमुअल जे लॉकलियर ने बताया, ‘हमारे राष्ट्र और नेपाल के आठ बहादुर लोगों की जान जाने को लेकर हम एकजुट होकर शोक मना रहे हैं। हमारी विचार एवं सहानुभूति परिवारों के साथ है।’
भारत-चीन के बीच 63 हजार करोड़ के समझौते, 24 महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगी मुहर
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS