फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के बीच छिड़ी जंग

फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के बीच छिड़ी जंग
X
निवेशकों का कहना है कि कंपनियों को अधिक से अधिक ध्यान इस बात पर देना चाहिए कि निवेश पर कितना रिटर्न मिलता है।

नई दिल्ली/बेंगलुरु. देश की दिग्गज ऑनलाइन रिटेल कंपनियों फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के बीच पिछले दिनों ट्विटर पर तीखी लड़ाई देखने को मिली थी। फ्लिपकार्ट के कार्यकारी चेयरमैन सचिन बंसल और स्नैपडील के सीईओ कुणाल बहल के बीच शुक्रवार की शाम को ट्विटर पर हुई तीखी तकरार सिर्फ आपसी प्रतिस्पर्धा का ही नतीजा नहीं है। यह जंग इस बात का भी संकेत है कि देश में ऑनलाइन रिटेल कंपनियों का कारोबार बहुत अच्छा नहीं चल रहा है और वह निवेशकों के गहरे दबाव में हैं।

ये भी पढ़ें: एफडीआई से किसानों को अपने उत्पादों की मिलेगी बेहतर कीमत: निर्मला सीतारमण

रिटेल कंसल्टिंग फर्म वजीर एडवाइर्जस के संस्थापक हरमिंदर साहनी के अनुसार, '2014 में रिटेल ऑनलाइन मार्केट में फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के बीच सीधा मुकाबला था। लेकिन अचानक ही इस बाजार में स्नैपडील और पेटीएम और शॉपक्ल्यूज जैसी कंपनियों ने एंट्री मारी और मुकाबला कड़ा हो गया।'
ऐमजॉन से टक्कर ले रही फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट और स्नैपडील में लाखों अरब डॉलर की रकम झोंकने वाले निवेशक अब इन कंपनियों के प्रबंधन पर अपने ऑपरेशंस को आगे बढ़ाने, डिस्काउंट को कम करने, मार्जिन बढ़ाने का दबाव डाल रही हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे फेसबुक पेज फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story