यूज में नहीं है आपका बैंक एकाउंट तो कर दें बंद, हो सकता है गलत इस्‍तेमाल

यूज में नहीं है आपका बैंक एकाउंट तो कर दें बंद, हो सकता है गलत इस्‍तेमाल
X
बैंक अधिकारियों के अनुसार इस तरह के खातों का गलत तरीके से इस्‍तेमाल होता है।

नई दिल्‍ली. आप अगर अपना बैंक खाता सुचारु रुप से नहीं चला पा रहे हैं या उसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं, तो उसे फौरन बंद करा दें क्योंकि आपके खाते का गलत इस्तेमाल हो सकता है। बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसे खातों का गलत इस्तेमाल की खबरें लगातार मिल रही हैं।

नीतिगत ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक: चंदा कोचर

अब बैंक भी ऐसे ग्राहकों से संपर्क साध रहे हैं और उनसे कहा जा रहा है कि वे इस तरह के खातों को बंद कर दें, वरना उनका गलत इस्तेमाल होने पर उनसे भी पूछताछ होगी। आरबीआई के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसे बहुत से खाते हैं और कुछ खातों में कुछ रकम भी जमा है। भारत की बढ़ती ग्रोथ रेट से घबराया चीन, बैंकों को जारी किया 50 अरब युआन का कर्ज

ऐसे में इस रकम का किस तरह से उपयोग किया जाए, उस पर भी विचार किया जा रहा है। बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ गलत लोग, ऐसे खाते को अपना खाता बना लेते हैं। इसकी एवज में एफडी करवाते हैं और फिर लोन भी ले लेते हैं। कुछ लोग इन खातों में अपना कालाधन जमा करवा रहे हैं।

आपकी जेब पर पड़ेगा स्वच्छ भारत का भार! महंगी होंगी दूरसंचार सेवाएं

इन पर अब बैंक उच्च प्रबंधन की नजरें हैं। इंडियन बैंक के सीएमडी तेजेंद्र भसीन का कहना है कि जिन ग्राहकों को यह लगता है कि उनके लिए अपना खाता चलाना मुमकिन नहीं हैं, उन्हें अपने बैंक को सूचित कर खाते को बंद कराना चाहिए। अगर कोई जमा रकम उसमें हैं तो उसे निकाल लेना चाहिए।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, एचडीएफसी ने ग्राहकों को दी सहूलियत -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story