सरकार के समर्थन में आए अगले CJI, बोले- सुपरपावर बनने के लिए सहिष्णुता जरूरी

X
By - haribhoomi.com |7 Nov 2015 12:00 AM IST
न्यायधीश टीएस ठाकुर ने कहा कि अगला सुपर पॉवर बनने के प्रयास में जुटे भारत में सहिष्णुता को सुनिश्चित किया जाना जरूरी।
विज्ञापन
नई दिल्ली. असहिष्णुता को लेकर बहस चारों ओर चल रही है। कोई असहिष्णुता के खिलाफ है तो कोई सहिष्णु बना हुआ है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने भी इस मुद्दे को छेड़ ही दिया। बता दें कि अगले चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा है कि अगला सुपर पॉवर बनने के प्रयास में जुटे भारत में सहिष्णुता को सुनिश्चित किया जाना और लोकतांत्रिक प्रणाली को स्थिर रखना जरूरी है।
बता दें कि जस्टिस ठाकुर देश के अगले चीफ जस्टिस बनने वाले है और उन्होंने कहा कि इन तथ्यों का उचित अनुसरण भारत की लोकतांत्रिक परंपरा का हिस्सा रहा है और यह सबसे बड़ी सुरक्षा है जिसका दावा देश कर सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान के छात्र होने के नाते मैं कहना चाहूंगा कि मैंने पाया है कि जो भी हम करते हैं उसमें न केवल बुद्धि या समझदारी जरूरी है, बल्कि बेशुमार सहिष्णुता का होना भी अनिवार्य है।
जस्टिस ठाकुर ने ' द पावर ऑफ रायसीना हिल्स: द कॉन्सटीट्यूशनल पोजिशन पावर ऑफ द प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया के लॉन्चिंग के मौके पर उनके साथ भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, जस्टिस दीपक मिश्रा, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं अन्य मौजूद थे। फिलहाल देश के जाने माने एक्टर अनुपम खेर भी देश में बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाल रहे है।
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें- ओड़िशा: पिछले 24 घंटों में 4 और किसानों ने की आत्महत्या
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारियां -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS