मोदी बिना दाढ़ी-मूछ में ज्यादा अच्छे दिखेंगे: चित्रांगदा

X
By - haribhoomi.com |18 Dec 2013 12:52 AM
बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को लगता है कि नरेंद्र मोदी अगर अपनी दाड़ी मूछ मुंडवा लें, तो ज्यादा आकर्षक दिखेंगे।
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को लगता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अगर अपनी दाड़ी मूछ मुंडवा लें, तो ज्यादा आकर्षक दिखेंगे।
शहर में जिलेट की ओर से आयोजित ‘अनशेवन इस अनबेद्ड’ अभियान से इतर इस अभिनेत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि मोदी अपनी दाढ़ी मूछे मुंडा सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रधामंत्री मनमोहन सिंह और मोदी जैसे दाढ़ी वाले पुरष आकर्षक नहीं होते, तो उन्होंने कहा कि देखिए, अगर आप सिख हैं तो दाढ़ी रखने के पीछे धार्मिक कारण हैं। बेशक, वह अच्छा है और आप दाढ़ी में भी आकर्षक दिख सकते हैं।
इससे पहले मल्लिका शेरावत ने नरेंद्र मोदी को भारत का 'मोस्ट एलिजबल बैचलर' कहा था। मुंबई में अपने टीवी रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' के प्रमोशन के दौरान मल्लिका से जब पूछा गया कि वो किसे भारत में 'मोस्ट एलिजबल बैचलर' मानती हैं तो उन्होंने बिना झिझके नरेंद्र मोदी का नाम लिया।
उसी कार्यक्रम में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो राहुल गांधी को इस योग्य नहीं मानतीं, तो मल्लिका ने कहा, 'नहीं मुझे उनमें दिलचस्पी नहीं। मैं सिर्फ नरेंद्र मोदी को पसंद करती हूं।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS