ड्रैगन की दादागिरी: भारतीय सीमा में लगाए 7 टेंट, पहले ही पहाड़ी पर जमा रखा है ठिकाना

ड्रैगन की दादागिरी: भारतीय सीमा में लगाए 7 टेंट, पहले ही पहाड़ी पर जमा रखा है ठिकाना
X
यह घुसपैठ उन 35 चीनी सैनिकों से अलग है, जो चुमार में एक पहाड़ी के ऊपर अनधिकृत तौर पर बैठे हुए हैं।

लेह. चीनी राष्ट्रपति के भारत दौरे के बाद भी इंडो चाइना सीमा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा। लद्दाख के चुमार इलाके में चीनी सेना के साथ जारी गतिरोध में रविवार को नया मोड़ आ गया। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सीमा के अंदर 7 टेंट लगा लिए हैं। शी के पीछे हटने के आदेशों के बाद भी चीनी सेना ने पीछे हटने के कोई संकेत नहीं दिए। शनिवार को वाहनों से चुमार इलाके में पहुंचे चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना के बार-बार चेताने के बावजूद ये टेंट लगा दिए।

भारत के लिए रणनीतिक रूप से अहम पोस्ट पॉइंट 30आर के पास तकरीबन 100 चीनी सैनिक इकट्ठा हो चुके हैं। इसी पोस्ट की मदद से भारतीय सैनिक चीन के कब्जे वाले इलाके में निगरानी रखते हैं। यहां पर चीनी सेना भारत के मुकाबले खुद को कमजोर पाती है, इसलिए अक्सर ही इस पोस्ट के आस-पास चीनी सैनिक पहले भी घुसपैठ करते रहे हैं।
यह घुसपैठ उन 35 चीनी सैनिकों से अलग है, जो चुमार में एक पहाड़ी के ऊपर अनधिकृत तौर पर बैठे हुए हैं। चीनी सैनिकों की मांग है कि भारतीय सैनिक भी साथ के साथ यह इलाका खाली करें, लेकिन भारतीय सेना ने वहीं जमे रहना ही मुनासिब समझा है। इस इलाके में चीनी हेलिकॉप्टर भी देखे गए हैं, जिन्होंने बिना भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किए ही वहां खाने के पैकेट गिराए हैं। पीएलए के जवानों ने बाद में खाने के पैकेट उठा लिए और उन्हें अपने तंबू के भीतर रख लिया। इस इलाके में तनाव की स्थिति रविवार को तब पैदा हुई थी, जब अपनी सीमा में सड़क निर्माण का काम कर रहे कुछ चीनी कामगारों ने भारतीय सीमा में दाखिल होना शुरू कर दिया। साथ ही, यह भी दावा किया कि उनके पास ताइबल तक सड़क बनाने के आदेश हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, चीन बताता है चुमार को अपना इलाका-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story