अटल स्मृति दूत के लिए आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, रायपुर |5 Sept 2018 12:59 PM
वन औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष जे.पी.शर्मा व भाजपा प्रदेश मंत्री किरण देव प्रशिक्षक दीपक पांडे के मुख्य अतिथि में राज्य के अंतिम विधानसभा कोंटा के चयनित बीस अटल स्मृति दूतों को प्रशिक्षण कार्यशाला का आज आयोजन किया गया है
वन औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष जे.पी.शर्मा व भाजपा प्रदेश मंत्री किरण देव प्रशिक्षक दीपक पांडे के मुख्य अतिथि में राज्य के अंतिम विधानसभा कोंटा के चयनित बीस अटल स्मृति दूतों को प्रशिक्षण कार्यशाला का आज आयोजन किया गया है.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जे.पी.शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य को अटल राज्य का नाम देते हूए आने वाले समय में हमारे अटल स्मृति दूत राज्य के हर विधानसभा में बीस बीस अटल विकास दूत विधानसभा वार हर परिवार के पास जायेंगे और राजधानी में बनने वाले अटल स्मारक के लिए हर घर से कुंभ में पवित्र मिट्टी लेते हूए राज्य मे चल रही योजनाओं की जानकारी देते हुए मिल रहें लाभ पर प्रकाश डालेंगे जो कि मिट्टी के रूप में हर परिवार की आत्मा के रूप में स्मारक बनने में सहायक होगी ।
बुथ अध्यक्ष पालक सचिव बीएलए को उर्जा बरते हूए प्रदेश मंत्री किरण देव ने कोंटा विधानसभा भाजपाइयो को सुकमा के शबरी सभा गृह में भाजपा की महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला बैठक को सम्पन्न कराया गया । इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला में सुकमा भाजपा संगठन द्वारा एक बार फिर से विधानसभा 90 की जंग जीतने के लिए सपत दिलाई गयी तो वहीं कोंटा विधानसभा के उम्मीदवारों संगठन पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं को विशेष मार्गदर्शन दिया गया ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS