पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने धरमलाल कौशिक से मांगी RSS की जानकारियां

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने धरमलाल कौशिक से मांगी RSS की जानकारियां
X
पलटवार करते हुए कहा- ‘आरएसएस के बारे में जानकारी देना ही चाहते हैं, तो 5 सवालों का जवाब ही दे दें।’ पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। धरमलाल कौशिक के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रतिक्रिया देते हुए 5 सवाल पूछे हैं। आरएसएस के विषय में धरमलाल कौशिक से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि धरमलाल कौशिक आरएसएस के बारे में जानकारी देना ही चाहते हैं, तो 5 सवालों का जवाब ही दे दें।

मोहन मरकाम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गठन 1925 में हुआ था और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। देश की आजादी की लड़ाई के अंतिम 22 वर्षों में संघ अस्तित्व में था और इस दौरान आजादी की लड़ाई में संघ की भूमिका को लेकर पांच सवाल का जवाब चाहिए।

1.आजादी की लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोगों ने भाग लिया ?

2.आजादी की लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोग जेल गये ?

3. आजादी की लड़ाई में आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोग शहीद हुये ?

4.अंग्रेजों से आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के और संघ विचारधारा के कितने लोगों ने माफी मांगी ?

5.आजादी की लड़ाई के सिपाहियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के खिलाफ अंग्रेजों की मुखबिरी में आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कितने लोग शामिल थे ?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story