चंदूलाल चंद्राकर के नाम पर होगा नया रायपुर के किसी एक चौक का नामकरण : डॉ. रमन सिंह
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज एक जागरूक और प्रगतिशील समाज है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, रायपुरCreated On: 12 Aug 2018 6:07 PM GMT
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज एक जागरूक और प्रगतिशील समाज है। कृषि अर्थव्यवस्था से जुड़े इस समाज ने प्रदेश और देश में विभिन्न क्षेत्रों में प्रगतिशील नेतृत्व प्रदान किया है। मुख्यमंत्री आज राजधानी रायपुर के डंगनिया स्थित चंद्राकर छात्रावास भवन के सभा कक्ष में समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर के नाम पर नया रायपुर के किसी एक चौक का नामकरण करने तथा चंद्राकर समाज के छात्रावास भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपए के स्वेच्छानुदान मद से घोषणा की।
डॉ. सिंह ने कहा कि यह समाज बच्चों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से जागरूक समाज है। वर्ष 1926 में दानवीर तुलाराम परगनिया ने नारी शिक्षा और महिला सशक्तिकरण कार्यो के लिए 11 गांव दान किए थे। यह समाज अन्नदाता की भूमिका भी निभाता है। समाज की बहन बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्न दृष्टा के रूप में डॉ. खूबचंद बघेल के योगदान को भी याद किया। उन्होंने यह भी कहा कि वे लम्बे समय से कुर्मी क्षत्रिय समाज से जुड़े हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story