Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

INH Impact : दूधगंगा संस्थान को अपर कलेक्टर की हिदायत, सोशल डिस्टेंसिंग ब्रेक हुआ तो एक्शन

बालोद जिला मुख्यालय स्थित दूधगंगा संस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की खबर आईएनएच ने प्रमुखता से दिखाई थी। पढ़िए पूरी खबर-

INH Impact : दूधगंगा संस्थान को अपर कलेक्टर की हिदायत, सोशल डिस्टेंसिंग ब्रेक हुआ तो एक्शन
X

बालोद। आईएनएच न्यूज़ की खबर का एक बड़ा असर फिर सामने आया है। बालोद जिला मुख्यालय स्थित दूधगंगा संस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की खबर आईएनएच ने प्रमुखता से दिखाई थी।

जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से अपर कलेक्टर अनिल कुमार वाजपई ने ज्ञापन जारी कर दूधगंगा समिति को सख्त हिदायत दी है कि दूध खरीदने या दूध से बनी संबंधित कोई चीज खरीदने आने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं।

उन्होंने हिदायत दी है कि कोई भी ग्राहक परिसर के आसपास किसी भी चीज का सेवन ना करें। सामग्री लेकर तुरंत वहां से रवाना किया जाए। अगर ऐसा करते नहीं पाया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन हुआ तो दूधगंगा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।





और पढ़ें
Next Story