Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

IG प्रदीप गुप्ता को मिली नई पदस्थापना, बनाये गये लोक अभियोजन FSL डायरेक्टर

आईजी प्रदीप गुप्ता को सौंपी लोक अभियोजन की जिम्मेदारी । पढ़िए पूरी खबर-

IG प्रदीप गुप्ता को मिली नई पदस्थापना, बनाये गये लोक अभियोजन FSL डायरेक्टर
X

रायपुर। प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गृह विभाग ने आईजी प्रदीप गुप्ता को लोक अभियोजन की जिम्मेदारी सौंपी है।

बता दें इसके पहले सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए आदेश में ADG जीपी सिंह को वापस PHQ पदस्थ किया गया और रायपुर SSP आरिफ शेख को DIG EOW/ACB का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

देखिये आदेश :-





और पढ़ें
Next Story