IG प्रदीप गुप्ता को मिली नई पदस्थापना, बनाये गये लोक अभियोजन FSL डायरेक्टर
आईजी प्रदीप गुप्ता को सौंपी लोक अभियोजन की जिम्मेदारी । पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गृह विभाग ने आईजी प्रदीप गुप्ता को लोक अभियोजन की जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें इसके पहले सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए आदेश में ADG जीपी सिंह को वापस PHQ पदस्थ किया गया और रायपुर SSP आरिफ शेख को DIG EOW/ACB का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
देखिये आदेश :-
Next Story