खमतराई बाजार के गांधी प्रतिमा के सामने शाम से मध्यरात्रि तक नशा मुक्ति उपवास एवं सुंदरकांड किया : विकास उपाध्याय

खमतराई बाजार के गांधी प्रतिमा के सामने शाम से मध्यरात्रि तक नशा मुक्ति उपवास एवं सुंदरकांड किया : विकास उपाध्याय
X
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर काँग्रेस पार्टी द्वारा पश्चिम विधानसभा के खमतराई बाजार के गांधी प्रतिमा के सामने शाम से मध्यरात्रि तक नशा मुक्ति
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर काँग्रेस पार्टी द्वारा पश्चिम विधानसभा के खमतराई बाजार के गांधी प्रतिमा के सामने शाम से मध्यरात्रि तक नशा मुक्ति उपवास एवं सुंदरकांड किया गया
गांधी जी की जयंती हम सबके लिए सत्य,अहिंसा ओर समग्र विकास के लिए समर्पित करने का अवसर है।गांधी जी के नेतृत्व ने लाखों लोगों को स्वतंत्रता तथा आजादी के लिये एक जुट होने की प्रेरणा दी गांधी जी एवं शास्त्री जी ने डर के विरुद्ध, अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़ा होने तथा मातृभूमि के बेहतरी के लिए कार्य करना भी सिखाया।
काँग्रेस पार्टी आज भी गांधी जी के विचार धाराओं से जुड़ी पार्टी है जो सत्य अहिंसा के पथपर चलकर अन्याय के विरुद्ध देश हित के लिए डटकर खड़े रहते है।महात्मा गांधी जी की न्याय के प्रति अनुकरणीय निष्ठा थी तथा मानव सेवा के लिए कभी न थकने वाला जज्बा था।
महात्मा गांधी जी का जन्म 02 अक्टूम्बर 1869 को हुआ था उन्होंने राजनीतिक और आध्यत्मिक नेता के रूप में संघर्ष पूर्ण जीवन व्यतीत किया।भारत के लोगो द्वारा भारत की आजादी में उनकी प्रमुख भूमिका अविस्मरणीय है यही कारण है कि लोगो द्वारा उनके जन्मदिन की सालगिरह कई तरह के समारोह के माध्यम से याद किया जाता है
उन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई ओर भाई चारे के पाठ पढ़ाया। शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने बताया कि गांधी जी सत्य,अहिंसा के पथ पर चलते हुए देश को आजादी दिलाई उन्होंने हमेशा अहिंसा का रास्ता अपनाने को कहा हिंसा किसी बात का हल नही है गांधी जी के नेतृत्व ने भारत की एकजुटता को आज भी बनाये रखा है
02 अक्टूम्बर को महात्मा गांधी जी का जन्मदिवस अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।गांधीजी सम्मानीय व्यक्ति थे जिन्होंने भारत के लोगो को अपने कपड़े बनाकर पहनना सिखाया एक बार ब्रिटिश सरकार ने 1800 के अंत ओर 1900 के प्रारम्भ पर भारत मे कपड़ा आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया था,
महात्मा गांधी जी ने कुछ करने की ठानी ओर निर्णय लिया कि भारत जब तक अपना खुद के कपड़े और आवश्यक वस्तु का निर्माण नही करते आजादी नही मिलेगी। विकास उपाध्याय ने बताया कि पश्चिम विधानसभा में खमतराई में कांग्रेस पार्टी द्वारा नशा मुक्त उपवास एवं सुंदरकांड किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story