युवक ने दो दिन में रचाईं दो शादियां, अपनी और घरवालों की पसंद को रखा कायम

X
By - haribhoomi.com |24 May 2014 12:00 AM
दूल्हा विजय टोप्पो, पिता सिंधु टोप्पो ग्राम कुरकुटनाला बागबहार जशपुर का निवासी है।
विज्ञापन
बागबहार. अभी तक आपने सुना होगा कि दूल्हे ने घरवालों की पसंद की लड़की को छोड़कर प्रेमिका से शादी कर ली या प्रेमिका को छोड़कर घरवालों की पसंद से शादी कर ली। लेकिन यहां तो मामला ही अलग है। एक दूल्हे ने दो अलग- अलग लड़कियों के साथ दो दिन में दो शादी रचाई। पहली शादी अपने घर के मंडप में तो दूसरी शादी दूसरी लड़की के घर के मंडप में की। दूल्हे ने पहली शादी एक मामले को निबटाने के लिए की, तो दूसरा विवाह परिवार को खुशी देने के लिए रचाया। दूसरी शादी का निमंत्रण कार्ड भी छपाया गया है। पहले पत्नी ने नाराजगी जताई है तो दूसरी ने कहा कि हम दोनों साथ ही रह लेंगे, मुझे तो आपत्ति नहीं है।
दूल्हा विजय टोप्पो, पिता सिंधु टोप्पो ग्राम कुरकुटनाला बागबहार जशपुर का निवासी है। विजय की शादी शुक्रवार 23 मई को बनगांव बी की सविता लकड़ा पिता फूलसाय लकड़ा के साथ होना तय हुआ था। विजय का अंजेला नामक लड़की से प्रेम संबंध था। प्यार में धोखा देने के कारण अंजेला ने उस पर प्रकरण दर्ज कराया था। मामला अभी कोर्ट में लंबित है।
मामले में तीन माह जेल की हवा खाकर विजय अभी जमानत पर है। इस दौरान अंजेला से उसका फिर से संपर्क हो गया। लड़की ने अपने पिता जो कि थाने में काम करते हैं को बताया कि वह गर्भवती है। इसी बीच परिवार वालों ने उसका विवाह ग्राम बनगांव बी निवासी सविता से तय कर दिया। 23 मई को विजय सविता के यहां बारात लेकर जाने वाला था। विजय की शादी होने की जानकारी अंजेला को भी लगी। जिस पर एंजेला ने उसके घर पहुंचकर उस पर शादी का दवाब बनाया और गर्भवती होने की जानकारी दी। इसीलिए मामले को दबाने के लिए विजय को एंजेला से भी शादी करनी पड़ी।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, एक पत्नी साथ रहने को राजी तो एक को ऐतराज-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू