नक्सली हिंसा के बीच 70 फीसदी मतदान, जवान शहीद

नक्सली हिंसा के बीच 70 फीसदी मतदान, जवान शहीद
X
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान सोमवार सुबह शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गया। अभी तक कुछ छिटपुट घटनाओं को छो़ड़कर किसी बड़ी नक्सल वारदात की जानकारी नहीं मिली है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 13 सीटों पर आज तीन बजे मतदान खत्म हो गया। वहीं पांच सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर बाद तीन बजे तक लगभग 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डीडी सिंह ने बताया कि13 मतदान केंद्रों में मतदान समाप्त हो गया है तथा तीन बजे तब लगभग 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। मतदान के प्रतिशत के बारे में सही जानकारी मतदान दलों के वापस लौटने के बाद ही मिल सकेगी।

वहीं राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य के दंतेवाड़ा जिले के नायानार गांव के करीब नक्सलियों ने मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदान दल पर गोलीबारी कर दी जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया है।अधिकरियों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा वहां जवान के शव और मतदान दल को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इससे पहले आज सुबह मतदान प्रारंभ होने से पहले कांकेर जिले बांदे थाना क्षेत्र में एक जवान प्रेसर बम की चपेट में आ गया था जिसमें सहायक आरक्षक घायल हो गया है।

हालांकि अभी तक कुछ छिटपुट घटनाओं को छो़ड़कर किसी बड़ी नक्सल वारदात की जानकारी नहीं मिली है। सुरक्षा बलों को नक्सलियों के सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और गढ़चिरौली से सटे राजनांदगांव के मानपुर क्षेत्र में जमावड़े की सूचना मिली है। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग व राजनांदगांव जिले की 18 सीटों पर 143 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें राजनांदगांव से मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार के तीन मंत्री भी शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का राजनांदगांव क्षेत्र है, जहां उनके मुकाबले कांग्रेस ने जीरमघाटी में हुए नक्सल हमले में मारे गए पूर्व विधायक उदय मुदलियार की पत्नी अलका मुदलियार को उम्मीदवार बनाया है।इसके अलावा रमन सरकार के तीन मंत्रियों लता उसेंडी, कोंडागांव, विक्रम उसेंडी अंतागढ़ और केदार कश्यप नारायणपुर भी शामिल हैं। इनके अलावा दंतेवाड़ा और कोंटा क्षेत्र भी हैं। दंतेवाड़ा से जहां जीरमघाटी के ही हमले में मारे गए बस्तर के दिग्गज नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती भी कांग्रेस से उम्मीदवार हैं, वहीं कोंटा से सीपीआई नेता और आदिवासी महासंघ के उम्मीदवार मनीष कुंजाम और कांग्रेस विधायक कवासी लकमा आमने-सामने हैं।

मतदान पूर्व बस्तर और राजनांदगांव से सटी मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमाएं सील कर दी गई हैं। तैयारियों का आलम यह है कि सीमाओं से सटे पड़ोसी राज्यों के गांवों में भी हथियारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी और 10 राज्यों की आ‌र्म्ड फोर्सेज के आला अधिकारियों का एक ज्वाइंट ऑपरेशन गु्रप बनाया गया है, जो हर दो घंटे पर पूरे माहौल की समीक्षा कर रहा है। चुनाव ड्यूटी में लगाई गई 564 कंपनियों को जीपीएस से लैस कर दिया गया है, जिससे उन्हें जंगलों में किसी भी किस्म की परेशानी न हो।

जिन 18 सीटों पर आज मतदान होना है, उन्हें छत्तीसगढ़ की नई सरकार के गठन के लिहाज से अहम माना जा रहा है। यहां एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन 18 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। उनमें से आधी यानी नौ पर महिला मतदाता सबसे अधिक हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story