अधिकारियों की लापरवाई, साईकिलों ने जंग खाई

अधिकारियों की लापरवाई, साईकिलों ने जंग खाई
X
अधिकारियों की लापरवाही से वितरीत नही हो पाईं साईकिलें।
नारायणपुर. सरकारें वादे तो तमाम करती हैं, उनमे से कुछ पूरे भी करती हैं। लेकिन शर्म की बात तो ये है कि जनता कि गाढ़ी कमाई का पैसा उन तक नहीं पहुंचता और बर्बाद हो जाता है। सरकार की सरस्वती योजना के तहत छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल नारायणपुर में महीनों से खुली पड़ी जंग खा रही है। अधिकारियों की लापरवाही से छात्राओं को वितरित नहीं की गई है।
छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं की उन्नति के लिए योजनाओं का जमीनीस्तर पर सही ढंग से क्रियावयन नहीं होने से उसका लाभ छात्र छात्राओं को नहीं मिल रहा है। नारायणपुर जिले की छात्राओं को वितरण करने भेजी गई 838 साइकिलें का वितरण चुनाव आचार संहिता कारण नहीं बांटी गई। उक्त साइकिलें 2 माह से खुले असमान के नीचे जंग खाते रखी हैं।
आचार संहिता 14 दिसंबर से हटायी जा चुकी है किंतु उसके बाद भी साइकिलों का वितरण नहीं किया गया है। जो सहायक आयुक्त की लापरवाही को उजागर करता है। सरस्वती योजना की साइकिलें बखरुपारा के फारेस्ट डिपो में अक्तूबर महीने से रखी है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को-
फेसबुक हरिभूमि
और हमें फॉलो करें ट्विटर पर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story