बिना नेटवर्क करे चैटिंग इंटरनेट पैक का झंझट नहीं, अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ टैबलेट लॉन्च

X
By - haribhoomi.com |20 July 2014 12:00 AM IST
गोटेना हार्डवेयर डिवाइस के जरिए आप फोन में बिना नेटवर्क के न केवल चैट कर सकते हैं, बल्कि ऑफ लाइन मैप पर लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं।
विज्ञापन
नई दिल्ली। क्या आपको वॉकी-टॉकी याद है? जब हम छोटे थे और बैटरी से चलने वाले वाइस रेडियो डिवाइस के जरिए आपस में बात करते थे। जिसमें हवा के जरिए एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर सिगनल भेज कर बात होती थी। इस तकनीक के बीच कोई तीसरी टेक्नोलॉजी जैसे मोबाइल टावर की जरूरत नहीं थी। किसी तरह के रिचार्ज खर्च को नहीं झेलना पड़ता था और बातें होती जाती थी। आज हमारे पास स्मार्टफोन तो एक से बढ़कर एक हैं, लेकिन किसी फोन में ऐसी सुविधा नहीं है जो बिना नेटवर्क के बात करा सके। लेकिन अब यह भी मुमकिन है।
गोटेना हार्डवेयर डिवाइस के जरिए आप फोन में बिना नेटवर्क के न केवल चैट कर सकते हैं, बल्कि ऑफ लाइन मैप पर लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। गोटेना को ‘ब्लूटूथ’ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन के साथ काम करती है।
कंपनी के मुताबिक यह सारी प्रकिया मिलीसेकंड के अंदर हो जाती है। गोटेना की रेंज करीब 50 मील है। एक गोटेना यूजर इस रेंज में किसी भी गोटेना यूजर को बिना नेटवर्क मैसेज भेजा सकता है। अभी इस डिवाइस को बाजार में आने में 2-3 महीने का समय लग सकता है।
सस्ता आकाश टैबलेट पीसी बनाने वाली कंपनी डेटाविंड (Datawind) ने अपने यूबीस्लेट (Ubislate) टैबलेट पर एक साल तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। कंपनी ए टैबलेट दक्षिण भारतीय रिटेल चैन यूनिवरसेल (UniverCell) के जरिए उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने पहली बार अपने टैबलेट पीसी की बिक्री रिटेल चैन यूनिवरसेल के साथ शुरू की है। कंपनी को उम्मीद है कि ए साझेदारी अच्छा बिजनेस करेगी। कंपनी कहना है कि अब तक यूबीस्टेल टैबलेट पीसी और पॉकेट सफर स्मार्टफोन की बिक्री ई कॉर्मस वेबसाइट्स और डायरेक्ट कस्टमर चैनल जैसे टीवी होम-शॉपिंग के जरिए की जाती थी। कंपनी के अब दोनों प्रोडेक्स की बिक्री पूरे दक्षिण भारत में यूनिवरसेल के 500 से अधिक स्टोर पर करेगी।
विज्ञापन
इन दो टैबलेट पर मिलेगा फ्री इंटरनेट: डेटाविंड की एक साल के लिए फ्री इंटरनेट सुविधा यूबीस्लेट 7सीजेड जिसकी कीमत 5,999 रुपए और यूबीस्लेट 3जी7 जिसकी कीमत 6,999 रुपए है, पर उपलब्ध होगी। यूबीस्लेट 7सीजेड में 7 इंच टचस्क्रीन, 1 गीगाहट्ज डुअलकोर प्रोसेसर, 2जीबी इंटरनल मैमोरी, 512 एमबी रैम, 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, वाई-फाई, ब्लूटूथ, मैमोरी कार्ड सपोर्ट की सुविधा मिलेगी।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, इन काम के गैजेट्स के फीचर्स -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS