''CHARLIE HABDO'' अब नहीं बनाएगी पैगंबर मोहम्मद का कार्टून

X
By - haribhhomi.com |30 April 2015 12:00 AM IST
फ्रेंच मैगजीन ''चार्ली हेब्दो'' के हेड कार्टूनिस्ट ने एलान किया है कि अब वह पैगंबर मोहम्मद के कार्टून नहीं बनाएंगे।
विज्ञापन
पेरिस. पिछले दिनों पेरिस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर हुआ विवाद थमता नजर आ रहा है। अपनी बेबाकी और विवादित कार्टून बनाने के लिए जानी जाने वाली फ्रेंच मैगजीन 'चार्ली हेब्दो' के हेड कार्टूनिस्ट ने एलान किया है कि अब वह पैगंबर मोहम्मद के कार्टून नहीं बनाएंगे। आपको बता दे कि पेरिस में मैगजीन के दफ्तर पर आतंकी हमला होने के बाद नए एडिशन में कार्टूनिस्ट रेनाल्ड लुज ने ही कवर पेज के लिए पैंगबर का कार्टून बनाया था। बीतें 7 जनवरी को पेरिस में 'चार्ली हेब्दो' के दफ्तर पर आतंकियों ने हमला कर गोलियां बरसाई थीं, जिसमें दस पत्रकारों-कार्टूनिस्टों सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी।
कार्टूनिस्ट हेड रेनाल्ड लुज ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा, "पैगंबर का कार्टून बनाने में अब मेरी कोई दिलचस्पी नहीं बची है। उनके कार्टून बनाकर मैं ठीक उसी तरह ऊब चुका हूं जैसे कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के कार्टून बनाकर।" उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमसे जीते नहीं, बल्कि हारे। लुज ने कहा कि आतंकवादी तब जीतते जब फ्रांस के लोग उनसे डर जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आप को ये भी बता दे कि कट्टर वामपंथी विचारधारा वाली इस मैगजीन का धार्मिक कट्टरपंथियों से लेकर राष्ट्राध्यक्षों तक का मजाक उड़ाने का पुराना इतिहास रहा है। पोप हों, पूर्व फ्रेंच राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी हों, नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन हों, यहूदी समुदाय हो या पैगंबर मोहम्मद, पत्रिका ने सबके कार्टून पब्लिश किए। मैगजीन अपने कार्टून्स से पूरी दुनिया के मुसलमानों को खासतौर पर नाराज करती रही है।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS