बदायूं रेप केस मामला, सीबीआई की अंतरिम रिपोर्ट को परिजनों ने दी चुनौती

बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं में पिछले साल दो लड़कियों के शव संदिग्ध हालात में पेड़ पर फांसी से लटकते पाये जाने के मामले में आज उनके परिजन ने सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट को अदालत में चुनौती दी। परिजन के वकील कौकब हसन नकवी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अपर जिला न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम अनिल कुमार की अदालत में सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर की गयी है। इस पर 11 मार्च को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, एसटीएफ का जवान शहीद
उन्होंने कहा कि वह तो पूरी तैयारी से बहस के लिये आये थे लेकिन सीबीआई ने एक अर्जी दाखिल करके कहा कि आज उनके वकील अदालत में हाजिर नहीं हो सकेंगे। नकवी ने कहा कि उन्होंने सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट देखी है और उसमें ऐसे अनेक बिंदु हैं जिनके आधार पर उसे खारिज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः आगरा में 24वां ताज महोत्सव का रंगारंग आगाज, कलाकरों ने दिखाई गजब कलाएं
इसके पूर्व, सीबीआई ने गत पांच फरवरी को मामले की अंतिम रिपोर्ट तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अदालत तथा वादी पक्ष को सौंप दिये थे। इसके साथ वादी पक्ष द्वारा अंतिम रिपोर्ट को न्यायालय में चुनौती दिये जाने का रास्ता साफ हो गया था।
ये भी पढ़ेंः PM सूरतगढ़ में 'मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना' करेंगे लॉच, किसानों में फूंकेंगे नई जान
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या कहा थी सीबीआई ने इस मामले -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS