WBPSC Civil Service 2022: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा की तारीखें हुए घोषित, यहां से करें चेक

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (WBCS) प्रारंभिक परीक्षा 2022 और डब्ल्यूबी ऑडिट और अकाउंट सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी हैं। परीक्षा शेड्यूल डब्ल्यूबीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर उपलब्ध है।
डब्ल्यूबीसीएस एग्जिकेटिव प्रारंभिक परीक्षा, 2022 19 जून 2022 को आयोजित होने वाली है। डब्ल्यूबीपीएससी परीक्षा के रिजल्ट पर भरे जाने वाले विभिन्न सेवाओं और पदों की वैकेंसियों की संख्या डब्ल्यूबीपीएससी द्वारा नियत समय पर घोषित की जाएगी।
डब्ल्यूबीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा शेड्यूल चेक करने डायरेक्ट लिंक
36 खाली पदों को भरने के लिए डब्ल्यूबीपीएससी ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस परीक्षा 2021 3 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। डब्ल्यूबीपीएससी ऑडिट और अकाउंट सर्विस परीक्षा 2021 और डब्ल्यूबीसीएस परीक्षा दोनों को दो भागों में बांटा गया है। एक लिखित परीक्षा और एक पर्सनल इंटरव्यू है। लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ MCQ) और मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS