Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Utkal University 3rd Year Result 2019: उत्कल यूनिवर्सिटी थर्ड ईयर रिजल्ट uuems.in से करें चेक

Utkal University 3rd Year Result 2019 : उत्कल यूनिवर्सिटी ने बीए, बीकॉम और बीएससी थर्ड ईयर के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uuems.in पर जारी कर दिए गए हैं।

Utkal University 3rd Year Result 2019: उत्कल यूनिवर्सिटी थर्ड ईयर रिजल्ट uuems.in से करें चेक
X
उत्कल यूनिवर्सिटी थर्ड ईयर रिजल्ट 2019

Utkal University 3rd Year Result 2019: उत्कल यूनिवर्सिटी (Utkal University) ने बीए, बीएससी और बीकॉम थर्ड ईयर के रिजल्ट (Utkal University 3rd Year Result) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uuems.in पर घोषित कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने अब बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए थर्ड ईयर के चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित किए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट uuems.in से अपना परिणाम (Utkal University 3rd Year Result 2019) देख सकते हैं।

उत्कल यूनिवर्सिटी ने बीए, बीकॉम और बीएससी पाठ्यक्रम के लिए परिणाम पूरी तरह से घोषित किया है। छात्र को अपना उत्कल यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2019 चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।

उत्कल यूनिवर्सिटी थर्ड ईयर रिजल्ट 2019 डायरेक्ट लिंक


उत्कल यूनिवर्सिटी थर्ड ईयर रिजल्ट 2019 (Utkal University 3rd Year Result 2019): ऐसे करें चेक

चरण 1: उत्कल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट uuems.in पर जाएं।

चरण 2: होम पेज पर दिए Provisional Result Of +3 4th Semester (BA, B.Com, B.Sc) Regular CBCS EXAM-2019 (2017 Admission Batch) लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: लिंक पर क्लिक पर आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा, उसमें छात्र अपना परीक्षा रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर समबिट बटन पर क्लिक करें।

चरण 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5: परिणाम की जाँच करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

उत्कल यूनिवर्सिटी को वाणी विहार भी कहा जाता है जो ओडिशा का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है और भारत का 17 वां सबसे पुराना विश्वविद्यालय है जो भुवनेश्वर, ओडिशा में स्थित है। यह एक शिक्षण-सह-संबद्ध विश्वविद्यालय है। भुवनेश्वर के मध्य में स्थित वाणी विहार में वर्तमान परिसर। यह 267 संबद्ध सामान्य कॉलेजों, 15 लॉ कॉलेजों, 6 मेडिकल और फार्मेसी कॉलेजों के साथ देश का सबसे बड़ा संबद्ध विश्वविद्यालय है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story