Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPTET Result 2020: यूपीटीईटी रिजल्ट जानिए कब होगा घोषित, यहां से करें चेक

UPTET Result 2020: यूपीटीईटी 2019 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट 7 फरवरी को घोषित किया जा सकता है।

UPTET Result 2020: यूपीटीईटी रिजल्ट जानिए कब होगा घोषित, यहां से करें चेक
X

UPTET Result 2020: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019) का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यूपीटीईटी 2019 रिजल्ट एक सप्ताह बाद यानी 7 फरवरी 2020 को घोषित किया जाएगा। यूपीटीईटी रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्ध होंगे।

यूपीटीईटी 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। एक बार यूपीटीईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद, यूपीटीईट रिजल्ट 2019 का बेसब्री से इंतजार करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019) परीक्षा 8 जनवरी को ओएमआर आधारित प्रारूप में आयोजित की गई थी। परीक्षा पहले 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन इंटरनेट बंद होने के वजह से स्थगित कर दी गई थी।



यूपीटीईटी 2019 रिजल्ट : ऐसे करें चेक

चरण 1: उम्मीवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध उस लिंक पर क्लिक करना होगा जो UPTET 2019 Result के बारें में बताता है।

चरण 3: इसके बाद नया पेज खुल जाएगा, उसमें उम्मीदवार अपनी मांगी जानकारी डालकर लॉगिन करें।

चरण 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5: उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

यूपीटीईटी आंसर की 2019 14 जनवरी को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। 14 जनवरी से 17 जनवरी 2020 के दर्ज दर्ज आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा यूपीटीईटी 2019 फाइनल आंसर की 31 जनवरी को जारी की गई।


आपको बता दें कि यूपीटीईटी फाइनल आंसर के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। इस बार यूपी टीईटी परीक्षा के लिए कुल 16.56 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन किया था, जिनमें से परीक्षा में कुल 15.15 लाख उम्मीदवार 8 जनवरी को दोनों शिफ्टों में उपस्थित हुए थे।

और पढ़ें
Next Story