UPTET Result 2020: यूपीटीईट रिजल्ट हुआ घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक

UPTET Result 2020: यूपीटीईट रिजल्ट हुआ घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक
X
UPTET Result 2020: यूपीटीईट 2020 परीक्ष का रिजल्ट उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज ने घोषित कर दिया है।

UPTET Result 2020: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज ने यूपीटीईटी 2020 रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीटीईटी रिजल्ट लिंक भी ऑफिशियल वेबसाइ पर उपलब्ध नहीं है। जानकारी के मुताबिक यूपीटीईटी रिजल्ट 2020 लिंक आज दोपहर 12.00 बजे के बाद वेबसाइट पर सक्रिय हो जाएगा। जो उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा प्राधिकरण ने पहले दोनों पत्रों के लिए फाइनल आंसर की जारी की थी और रिजल्ट अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया गया है। परीक्षा नियंत्रक के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा कि प्राथमिक स्तर में 29.74 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है और उच्च प्राथमिक स्तर में केवल 11.46 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है और कुल पास प्रतिशत 23.41 प्रतिशत है।

8 जनवरी को आयोजित हुई यूपीटीईटी 2020 परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुल उम्मीदवारों में से लगभग 2.9 लाख ने परीक्षा में उत्तीर्ण किया। परीक्षा नियंत्रक प्राधिकरण ने परीक्षा को शांतिपूर्वक और बिना किसी कदाचार के आयोजित करने के लिए मजबूत व्यवस्था की थी। परीक्षा 1986 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

यूपीटीईटी रिजल्ट 2020 (UPTET Result 2020): ऐसे करें चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटों updeled.gov.in पर जाएं

स्टेप 2: डाउनलोड 'परिणाम' लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: चयनित उम्मीदवारों की सूची के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी

स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें, और ज़रूरत पड़ने पर प्रिंट आउट लें।

यूपीटीईटी उत्तर प्रदेश में राज्य-बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में प्राथमिक या उच्च प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य है। इसे क्लियर किए बिना उम्मीदवार उत्तर प्रदेश शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story