UPSC NDA II 2020: यूपीएससी एनडीए II परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 6 जुलाई तक करें आवेदन

UPSC NDA II 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 16 जून को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
इससे पहले यूपीएससी एनडीए II 2020 नोटफिकेशन 10 जून को जारी होने वाली था, लेकिन इसे 16 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट- upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जुलाई तक चलेगी।
यूपीएससी एनडीए को क्लियर करने वालों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन पर, उम्मीदवारों को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग एनडीए में भर्ती किया जाएगा, और प्रशिक्षण के लिए भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INAC) के लिए। अधिसूचना के साथ परीक्षा तिथि और रिक्तियों की संख्या 7 अगस्त को जारी की जाएगी।
यूपीएससी एनडीए परीक्षा II 2020: पात्रता
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 के स्तर या समकक्ष परीक्षा पास की है और वे पिछले वर्षों के प्रारूप के अनुसार आवेदन करने के पात्र हैं।
आयु सीमा:
नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 100 रुपये का शुल्क लागू होगा, हालांकि, आरक्षित वर्ग से संबंधित छात्रों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS