UPSC Medical Officer Result 2020: यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट घोषित, 326 उम्मीवार हुए चयनित
UPSC Medical Officer Result 2020: यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर पदों का संशोधित फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।

UPSC Medical Officer Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर) के पदों के लिए आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट 2020 संशोधित लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। सभी उम्मीदवार जो जीएनसीटीडी इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर और नाम चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर में कुल 326 उम्मीदवारों को सफल किया गया है। एक यूआर (पीएच) पद खाली रखा गया है, क्योंकि कोई भी उपयुक्त उम्मीदवार मेरिट क्रम में उपलब्ध नहीं है। यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर इंटरव्यू 13 से 31 जनवरी, 2020 तक आयोजित हुए थे।
यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध What's New सेक्शन में दिख रहे Final Result: 327 Posts of Medical Officer (General Duty Medical Officer), GNCTD लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ में रिजल्ट खुल जाएगा।
चरण 4. उम्मीदवार अपना रोल नंबर और नाम चेक कर लें और आगे के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।
आपको बता दें कि यूपीएससी ने विभिन्न केंद्रों पर 20 अक्टूबर, 2019 को चिकित्सा अधिकारी (सामान्य ड्यूटी) की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) आयोजित की। भर्ती अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में 327 चिकित्सा अधिकारियों (सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी) की नियुक्ति करना है।