UPSC Lecturer Final Result 2019: यूपीएससी लेक्चरर का फाइनल रिजल्ट हुए घोषित, upsc.gov.in से करें चेक

UPSC Lecturer Final Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने लेक्चरर पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (UPSC Lecturer Final Result) घोषित कर दिए हैं। यूपीएससी लेक्चरर फाइनल रिजल्ट 2019 (UPSC Lecturer Final Result 2019) यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड किया गया है। यूपीएससी लेक्चरर रिजल्ट में कुल 24 उम्मीदवार सफल हुए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को अब प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रशिक्षण) के पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा। प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग) के पद पर नियुक्ति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।
UPSC Lecturer Final Result 2019 PDF
यूपीएससी लेक्चरर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन 10 मार्च 2019 को किया गया था। सीबीटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी द्वावारा इंटरव्यू 18 सितंबर से 27 सितंबर, 2019 तक आयोजित किया गया था।
यूपीएससी लेक्चरर फाइनल रिजल्ट 2019 (UPSC Lecturer Final Result 2019): ऐसे करें चेक
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पद दिए गए Final Result: 24 Posts of Lecturer (Electronics & Communications Engineering) in DTTE, GNCTD लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार 24 Posts of Lecturer (Electronics & Communications Engineering) in DTTE, GNCTD Final Result के आगे बने पीडएफ के निशान पर क्लिक करें।
चरण 4: चयनित उम्मीदवारों की एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
चरण 5: उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें और सेव कर लें।
उम्मीदवारों के कट-ऑफ अंक जल्द ही वेबसाइट में जारी किए जाएंगे। आधिकारिक नोटफिकेशन में बताया गया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के 30 बाद या इस बीच में इंटरव्यू के उम्मीदवारों के अंक, कट-ऑफ अंक आदि को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS