UPSC Interview: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे होश उड़ा देने वाले सवाल, जानें आपको आते हैं इनके जवाब

UPSC Interview Questions: IAS बनना अधिकतर युवाओं का सपना होता है। हालांकि आईएएस बनना इतना आसान नहीं है। आईएएस बनने के लिए UPSC (Union Public Service Commission) एग्जाम क्लियर करना पड़ता है। और ये तो सभी जानते है कि UPSC क्लियर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। UPSC एग्जाम की तैयारी के दौरान कई बार निराशा का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं, जिससे अभ्यर्थियों को लगता है कि हमने अपनी तरफ से बेस्ट किया था, फिर भी रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं आया। ऐसे में कई बार निराश होकर अभ्यर्थी पीछे हट जाते है, लेकिन कुछ लोग अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेकर वापस प्रयास करते है और UPSC एग्जाम में अपना परचम लहरा देते है।
बात केवल एग्जाम पर आकर खत्म नहीं होती। इस परीक्षा के तीन चरण होते है- प्री, मेंस और इंटरव्यू। एग्जाम क्लियर करने के बाद जो अगला पड़ाव आता है वो है इंटरव्यू। यूपीएससी के परीक्षा की तरह ही उनका इंटरव्यू भी बहुत कठिन होता है। यूपीएससी एग्जाम में ऐसे सवाल पूछे जाते है जो आपके तोते उड़ा देंगे। यही कारण है कि यूपीएससी को पहली पारी में क्लियर करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपके जनरल नॉलेज से लेकर तार्किक क्षमता तक को परखते हैं। यही कारण है कि वे ऐसे सवाल कर देते है जो आपके किताबों से भी परे होते है। आज हम आपको यूपीएएससी में पूछे जानें वाले सवालों से रूबरू कराएंगे ।
सवाल: दुनिया के किस देश के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं?
जवाब: रूस
सवाल: इंसान के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा माना जाता है?
जवाब: डॉल्फिन मछली को इंसान के बाद काफी समझदार माना जाता है।
सवाल: सेब का रंग काटने के कुछ देर बाद बदल क्यों जाता है?
जवाब: सेब में कैटीचिन, पॉलीफिनॉल और कैफीटेनिन एसिड होते हैं। इसलिए सेब कटने के बाद उसमें उपस्थित एसिड हवा के साथ मिल जाते हैं। इसकी वजह से उसका रंग लाल हो जाता है।
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे काटते हैं, पीसते हैं और बांटते हैं, लेकिन खाते नहीं हैं?
जवाब: ताश के पत्ते- खेलते समय पत्तों को काटा, पीटा और बांटा जाता है।
सवाल: अगर कोई बच्चा मई में पैदा हुआ, लेकिन उसका जन्मदिन जून महीने में है यह कैसे हो सकता है?
जवाब: बच्चा जिस जगह पैदा हुआ, उस जगह का नाम मई है और वह जून में पैदा हुआ।
सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का मतलब क्या है?
जवाब: W/L के बोर्ड जहां लगे होते हैं। वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है।
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो पानी में रहने के बावजूद पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसके कटने पर लोग खुशी मनाते हैं?
जवाब: केक कटने पर लोग खुशी मनाते हैं।
सवाल: ऐसी कौन सी दुकान है, जहां पैसे के साथ-साथ समान भी देना पड़ता है?
जवाब: नाई की दुकान पर लोगों को समान के साथ-साथ पैसे भी देने पड़ते हैं।
सवाल: औरत का कौन सा रूप उसका पति कभी नहीं देख सकता?
जवाब: एक औरत का विधवा रूप उसका पति कभी नहीं देख सकता।
सवाल: 24 घंटे में व्यक्ति कितनी बार सांस लेता है?
जवाब: 17 से 30 हजार बार।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS